-कल्चरल प्रोग्राम के नाम रहा सनबीम व‌र्ल्ड स्कूल का 'आगाज 2014'

VARANASI: सनबीम व‌र्ल्ड स्कूल पहडि़या का तीन दिवसीय एनुअल फंक्शन 'आगाज ख्0क्ब्' का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ। इस दौरान रंगारंग प्रोग्राम आयोजित हुआ। समापन समारोह वेस्टर्न डांस व गीत संगीत पर आधारित रहा। इसमें प्राइमरी और जूनियर के स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक कल्चरल प्रोग्राम प्रेजेंट कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्टूडेंट्स ने सालसा, कंटेम्परोरी, रेट्रो व सेमी क्लासिकल डांस प्रेजेंट कर खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान स्टूडेंट्स द्वारा प्रस्तुत आर्केस्ट्रा की धुन पर ऑडियंस देर तक झूमते रही।

संस्थापक को किया याद

अंतिम दिन के प्रोग्राम की शुरुआत मंगलाचरण के बीच संस्थापक डॉ। अमृतलाल इशरत एवं मैडम दीश इशरत के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वीसी डॉ। पी नाग बतौर चीफ गेस्ट प्रेजेंट रहे।

टॉपर्स हुए पुरस्कृत

आगाज में टॉपर्स को पुरस्कृत व सम्मानित भी किया गया। संस्था के अध्यक्ष प्रदीप मधोक बाबा व डायरेक्टर पूजा मधोक ने टॉपर्स को पुरस्कृत व सम्मानित कर उनके ब्राइट फ्यूचर की कामना की। इस अवसर पर सनबीम व‌र्ल्ड स्कूल की हेडमिस्ट्रेस करुणा सेजपाल गुप्ता ने सेशन ख्0क्फ्-क्ब् का एनुअल रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके पहले संस्था के अध्यक्ष प्रदीप मधोक ने स्वागत भाषण व डायरेक्टर पूजा मधोक ने आभार प्रकट किया। असिस्टेंट डायरेक्टर मोनिका सारस्वत ने थैंक्स दिया।