इस वीकेंड पर की 25 करोड़ की कमाई
गौरतलब है कि अपने विषय को लेकर खासी विवादों में रही फिल्म PK बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनकर नया इतिहास रचने की राह पर है. खबर है कि PK ने इस वीकेंड पर 25 करोड़ की शानदार कमाई करने के साथ ही साथ 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. यहां सबसे ज्यादा रोचक बात यह है कि बॉलीवुड में आमिर खान की फिल्मों ने ही अब तक सबसे पहले 100 करोड़ और फिर 200 करोड़ की कमाई वाली फिल्मों में एंट्री की थी.     
 
आमिर खान की फिल्मों से ही शुरू हुई परंपरा
सबसे पहले आमिर खान की फिल्म 'गजनी' ने बॉलीवुड में 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी. उन्हीं की फिल्म 'थ्री इडियट्स' ने भी सबसे पहले 200 करोड़ क्लब में एंट्री की. इस मुद्दे पर फ़िल्म समीक्षक तरन आदर्श ने ट्वीट करके बताया है कि PK 300 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार करने वाली अब तक की पहली हिंदी फ़िल्म बन गई है. नये साल के मौके पर रिलीज हुई फ़िल्मों से आमिर खान की PK को बिल्कुल भी टक्कर नहीं मिल सकी है. शायद इसी वजह से फ़िल्म अपनी रिलीज के वक्त से अब तक बॉक्सऑफिस पर अपना धमाल मचाती जा रही है.

धार्मिक भावनाएं भड़काने का है आरोप  
उल्लेखनीय है कि PK पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाकर देशभर में फिल्म के विरोध में प्रदर्शन भी हो रहे हैं. ‘PK’ मुख्य रूप से दक्षिणपंथी संगठनों के निशाने पर है. इन्होंने कहा है कि राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म में हिंदू धर्म का बहुत अपमान किया गया है. हालांकि फिल्म बनाने वालों ने इस आरोप का पूरी तरह से खंडन किया है. इसके बाद भी प्रदर्शनों के बीच 'पीके' बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. गौरतलब है कि आमिर खान की फिल्म 'पीके' 19 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk