5 अवॉर्ड किये अपने नाम
आपको बताते चलें कि इस साल स्टार गिल्ड अवार्ड्स में 'पीके' को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डॉयलॉग, बेस्ट साउंड मिक्सिंग और 100 करोड़ पार करने के लिये एक स्पेशल अवॉर्ड मिला है. हालांकि इतने सारे अवॉर्ड मिलते ही 'पीके' सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म भी बन गई है. इस समारोह की एंकरिंग कॉमेडियन कपिल शर्मा ने की, जिन्होंने अपनी चिरपरिचित कॉमिक अंदाज से दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया. गौरतलब है कि फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया एंड विजक्रॉफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट ने 2014 के फिल्म एवं टेलिविजन की कैटेगरी के अवॉर्ड घोषित किये हैं.

शाहिद कपूर बने बेस्ट एक्टर
इसके अलावा इस समारोह में एक्टर शाहिद कपूर को फिल्म 'हैदर' में उनकी जबर्दस्त एक्टिंग की वजह से बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. बताते चलें कि इस फिल्म में शाहिद का लुक काफी अलग था, जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया. वहीं एक्ट्रेस की बात की जाये तो प्रियंका चोपड़ा को फिल्म 'मैरीकॉम' के लिये बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. इस फिल्म में प्रियंका ने बॉक्सर मैरीकॉम का रोल प्ले किया था, जोकि काफी पसंद किया गया था. हालांकि यह एक बायोपिक मूवी थी. गौरतलब है कि इस समारोह में फिल्म 'पीके' ने खूब धूम मचाई, लेकिन कुछ अन्य फिल्मों ने भी अपना जादू बिखेरा.

एंटरटेनर ऑफ द ईयर
इस समारोह में दीपिका पादुकोण के खाते में भी एक अवॉर्ड आया, उन्हें 'एंटरटेनर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड दिया गया. वहीं फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन को 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया. हालांकि आलिया भट्ट को 'जियोनी मोस्ट स्टाइलिश यूथ ऑइकॉन' अवार्ड दिया गया. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा को 'हिंदुस्तान टाइम्स सेलिब्रिटी फॉर ए कॉज' के लिये पुरस्कृत किया गया और 'स्टार प्लस शाइनिंग सुपरस्टार' अवॉर्ड श्रद्धा कपूर की झोली में आया. वहीं इस समारोह में प्रियंका चोपड़ा और अमिताभ बच्चन ने अपनी-अपनी परफार्मेंस से चार चांद लगा दिये. फिलहाल दर्शक इस समारोह का टेलिकॉस्ट 18 जनवरी को देख पायेंगे.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk