फेसबुक पोस्ट को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, अल्का लांबा और विनोद कुमार बिन्नी के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर डाले गए एक पोस्ट को लेकर विवाद हुआ है. अल्का लांबा के वकील नितेश राणा ने बताया कि बिन्नी ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट अपडेट किया था. इसमें अल्का पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया गया है. इस पोस्ट के जरिए अल्का के साउथ एक्स. पार्ट-1 स्थित घर पर पुलिस की छापेमारी और दो लड़कियों समेत अल्का की गिरफ्तारी की अफवाह फैलाई गई है. हालांकि कुछ तस्वीरों को भी अपलोड किया गया है.

शुरू हुये अश्लील कमेंट
नितेश ने कहा कि अल्का पहले इसे नजरअंदाज करती रहीं, लेकिन जब उस पोस्ट पर काफी संख्या में अश्लील कमेंट आने लगे तो अल्का ने इसकी शिकायत पुलिस में करने का निर्णय लिया. बताया गया है कि, अल्का लांबा और उनके वकील शुक्रवार रात 8.30 से 10.30 बजे तक कोटला मुबारक थाने में डटे रहे. पुलिस ने शिकायत तो दर्ज कर ली है, फिलहाल अभी इस मामले में FIR दर्ज होने की सूचना नहीं है. वहीं मामले के तूल पकड़ते ही बिन्नी के फेसबुक पेज से वह पोस्ट हटा लिया है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk