-भड़काऊ भाषण देने व आचार संहिता के उल्लंघन पर 'आप' ने इलेक्शन कमीशन से की शिकायत

VARANASI: आम आदमी पार्टी ने कैंट विधानसभा की एमएलए ज्योत्सना श्रीवास्तव पर भड़काऊ भाषण देने व अचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत इलेक्शन कमीशन से की है। पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह व सीनियर लीडर मनीष सिसौदिया ने संयुक्त रूप से यह जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि पार्टी के वाराणसी लोकसभा चुनाव के प्रबंधक गोपाल मोहन की ओर से की गयी शिकायत में ज्योत्सना श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गयी है। ज्योत्सना श्रीवास्तव ने एक सार्वजनिक सभा में लोगों से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को घरों और मोहल्लों से खदेड़ देने की बात कही थी। उन्होंने ये बयान पार्टी के सीनियर लीडर अमित शाह की मौजूदगी में दिया था। आप के नेताओं ने कहा कि इससे बीजेपी की मानसिकता का पता चलता है। पार्टी के विधायक द्वारा इस तरह के बयानों ने बीजेपी के हिंसात्मक चुनाव की रणनीति का खुलासा किया है। उन्होंने आने वाले दिनों में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से कुछ बड़ा हंगामा किये जाने की आशंका जतायी है।