RANCHI: सीयूजे रांची की 'आपन मंच' बेस्ट डॉक्यूमेंट्री व करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर की 'बोझ' को बेस्ट फिक्शन फिल्म का अवार्ड मिला है। इसकी घोषणा शनिवार को सेंट जेवियर्स कॉलेज मास कॉम डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल साइनोश्योर के समापन समारोह में हुई। मौके पर दोनों फिल्मों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। मौके पर चीफ गेस्ट इंटरनेशनल फिल्ममेकर सौरभ सारंगी ने सभी स्टूडेंट्स को बेहतर फिल्म बनाने के टिप्स दिए।

दूसरे दिन 8 फिल्में दिखाई गई

इससे पहले फिल्म फेस्टिवल के दूसरे व आखिरी दिन शनिवार को कुल 8 फिल्मों को दिखाया गया, जिसमें द डार्क लाईट एंड शेड, बीज एंड बोझ, दो एकम दो, नाईट मेयर, मुकाम, साइबर माइंड, विपिंग हैंड व जाने क्यों शामिल थीं। वहीं मास कॉम के सारे स्टूडेंट्स इवेंट को लेकर काफी एक्साइटेड दिखे।

मुकाम ने दर्शकों का जीता दिल

दो कैरेक्टर पर बनी टीम इमॉर्टल की फिल्म मुकाम जब तक पर्दे पर चली तब तक दर्शकों में उत्साह देखते बन रहा था। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा ऑडिटोरियम गूंजता रहा। फिल्म को अवार्ड तो नहीं मिल पाया, लेकिन यह फिल्म दर्शकों के दिल और दिमाग में छाप छोड़ गई।