मद्रास हाईकोर्ट ने प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण की रिलीज पर तब तक के लिए रोक लगा दी है, जब तक निर्माता द्वारा फिल्म के फाइनेंसरों से उधार लिया गया 3.71 करोड़ रुपया लौटाया नहीं जाता. अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण स्टारर, प्रकाश झा के प्रोडक्शन और डायरेक्शन में बनी यह मूवी देशभर में 12 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

फिल्म शुरुआत से ही विवादों में है. जस्टिस वी पेरियाकारुपिया ने अपने एक डिसीडन में फिलहाल पैसे के लेन देन के विवाद की वजह से इसकी रिलीज पर रोक लगा दी है. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा फिल्म पर आपत्ति जताए जाने की वजह से यह पहले से ही विवादों में है. कुछ पालिटिकल पार्टीज ने भी इस फिल्म में आरक्षण के विषय पर चिंता जताई है. फिल्म के खिलाफ दो वकीलों द्वारा दायर एक याचिका बंबई हाई कोर्ट में लंबित है.

12 अगस्त को ही होगी रिलीज

डायरेक्टर प्रकाश झा ने फाइनेंसरों को 3.71 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने तक आरक्षण फिल्म की रिलीज टालने के मद्रास उच्च न्यायालय के जजमेंट पर रिएक्शन देते हुए कहा कि चेक बाउंस के मामले का इस फिल्म से कोई लेना देना नहीं है. अदालत के फैसले के बाद झा ने कहा कि प्रकाश झा प्रोडक्शंस को आरक्षण के सभी अधिकार प्राप्त हैं. फिल्म के बिजनेस से जुड़े सभी राइट्स प्रकाश झा प्रोडक्शंस के पास ही हैं.  उन्होंने कहा कि चेक बाउंस होने का मामला फिरोज ए नाडियाडवाला और सुशील गुप्ता के बीच है. इसका आरक्षण फिल्म से कोई लेना देना नहीं है. नाडियावाला इसे जल्द ही सुलझा लेंगे. उन्होंने यह भी दोहराया कि उनकी फिल्म आरक्षण तय कार्यक्रम के मुताबिक 12 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज होगी.

National News inextlive from India News Desk