एक चालीस की लास्ट लोकल को आराम से एक ऐसी फिल्म कहा जा सकता है जिसने अभय देओल को सक्सेस के फास्ट ट्रैक पर लाकर खड़ा किया. लेकिन लगता है कि वह अब सीक्वल में नहीं दिखाई देंगे. डायरेक्टर संजय खंडूरी का कहना है, ‘मैंने बस अभी स्क्रिप्ट खत्म की है और अभी तक कास्ट फाइनल नहीं कर पाया हूं. इसलिए कह नहीं सकता कि अभय फिल्म में होंगे या नहीं.’


Second innings


सुना है, अभय वह पहले इंसान थे जिन्हें सीक्वल के बारे में पता चला और वह इसे लेकर काफी एक्साइटेड थे. लेकिन एक सोर्स ने बताया, ‘इस बात को काफी साल गुजर गए हैं और बहुत कुछ बदल गया है. सीक्वल काफी बड़े बजट पर बनेगा, और पहली फिल्म के कम्पेरिजन में स्टोरी की कई अलग आस्पेक्ट्स होंगे. इसलिए कास्टिंग वाकई सोचने वाली बात है और प्रोड्यूसर इस बारे में सोच रहे हैं. फिल्म की स्टोरी भी ओरिजिनल से कुछ अपोजिट होगी.


इसमें लीड एक्टर दिल्ली से मुम्बई की लास्ट फ्लाइट मिस कर देता है. इसके साथ ही फिल्म में एक पैरलल स्टोरी भी चलेगी, जिसमें हीरोइन मुम्बई में अपनी लोकल ट्रेन मिस कर देगी. दोनों स्टोरी आगे चलकर एंड को कनेक्ट करेंगी. हालांकि अभय अभी दिबाकर बनर्जी की फिल्म शंघाई और नवदीप सिंह की शादी ऑफ द डेड में बिजी हैं. सिर्फ वक्त ही बता सकता है कि वह ये ट्रेन पकड़ पाते हैं नहीं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk