ब्रिंद्रा को पड़ी मदद की जरूरत
प्री-ओलंपिक के लिए रियो जा रहे भारतीय स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के कोच गैब्रिएल बॉलमेन का पासपोर्ट जर्मनी के कोलोन में चोरी हो गया। और इस बारे में बिंद्रा ने तुरंत ट्विटर के जरिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगते हुए लिखा, 'मेरे कोच का पासपोर्ट कोलोन में चोरी हो गया है। हमें मदद की जरूरत है। हम प्री ओलंपिक के लिए रियो जा रहे हैं।' सुषमा ने तुरंत ट्विटर पर ही उनका नंबर मांगा। विदेश मंत्री ने इसके बाद भारतीय दूतावास से संपर्क किया जिसके बाद वहां स्थित भारतीय राजदूत गुरजीत सिंह ने बिंद्रा से संपर्क कर उनकी समस्या के बारे में पूछा।


मदद के बदले लाओ गोल्ड मैडल
सुषमा ने मदद तो की, लेकिन बदले में रियो ओलिंपिक में देश के लिए पदक मांग लिया। दोनों की यह चर्चा सोशल मीडिया पर हुई। मदद करने के बाद सुषमा ने बिंद्रा से कहा कि वह ओलिंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतेंगे। बिंद्रा ने भी धन्यवाद देते हुए कहा कि वह स्वर्ण जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

 

inextlive from Sports News Desk