Ablaze Info Solutions Private Limited online scam
online scam, Noida online scam, Ablaze Info Solutions, ED, Enforcement Directorate, website, company
लाइक्स के नाम पर 3700 करोड़ रुपये की ठगी, अब्लेज इंफो सॉल्यूशंस के मालिक के खिलाफ चार्जशीट
LUCKNOW : लाइक्स के नाम पर लाखों रुपये कमाने का लालच देकर दो लाख लोगों से करीब 3700 करोड़ रुपये की ठगी अंजाम देने वाले अब्लेज इंफो सॉल्यूशंस के मालिक अनुभव मित्तल के खिलाफ ईडी ने गुरुवार को अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। ध्यान रहे कि यह अनुभव के खिलाफ दर्ज किए गये पहले मामले में दाखिल की गयी है। वहीं तीन अन्य शिकायतकर्ताओं की एफआईआर के आधार पर दर्ज किए गये दूसरे केस में ईडी विगत 6 जुलाई को चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

600 करोड़ की संपत्तियां हुई थी अटैच
ईडी ने अनुभव के खिलाफ दर्ज पहले केस में करीब 600 करोड़ की संपत्तियों का अटैच किया था। यह पैसा नोएडा स्थित कुछ बैंकों में जमा था जिसे पहले एसटीएफ ने अनुभव के कारनामों का खुलासा करने के दौरान जांच के दायरे में लिया था। यह मामला ईडी के पास आने के बाद इन बैंकों में अनुभव के खातों पर ईडी द्वारा अटैचमेंट कर लिया गया। दरअसल ईडी को इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने में देरी पर अदालत की फटकार भी सहनी पड़ी थी।

दर्ज हुआ था मनी लांड्रिंग का केस
अनुभव की जमानत होने की नौबत आ गयी थी। इसके बाद आनन-फानन में उसके खिलाफ मनी लांड्रिंग का दूसरा केस दर्ज किया गया था। बहरहाल गुरुवार को पहले केस में दाखिल चार्जशीट में अनुभव के साथ उनकी पत्नी आरुषि मित्तल को भी ईडी ने आरोपी बनाया है। जांच में पाया गया कि अनुभव ने गैरकानूनी तरीकों से कमाई गयी करोड़ों की रकम को अपनी पत्नी और पिता के नाम पर निवेश किया।

600 करोड़ की संपत्तियां हुई थी अटैच

ईडी ने अनुभव के खिलाफ दर्ज पहले केस में करीब 600 करोड़ की संपत्तियों का अटैच किया था। यह पैसा नोएडा स्थित कुछ बैंकों में जमा था जिसे पहले एसटीएफ ने अनुभव के कारनामों का खुलासा करने के दौरान जांच के दायरे में लिया था। यह मामला ईडी के पास आने के बाद इन बैंकों में अनुभव के खातों पर ईडी द्वारा अटैचमेंट कर लिया गया। दरअसल ईडी को इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने में देरी पर अदालत की फटकार भी सहनी पड़ी थी।

 

दर्ज हुआ था मनी लांड्रिंग का केस

अनुभव की जमानत होने की नौबत आ गयी थी। इसके बाद आनन-फानन में उसके खिलाफ मनी लांड्रिंग का दूसरा केस दर्ज किया गया था। बहरहाल गुरुवार को पहले केस में दाखिल चार्जशीट में अनुभव के साथ उनकी पत्नी आरुषि मित्तल को भी ईडी ने आरोपी बनाया है। जांच में पाया गया कि अनुभव ने गैरकानूनी तरीकों से कमाई गयी करोड़ों की रकम को अपनी पत्नी और पिता के नाम पर निवेश किया।

 

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk