ष्ट॥न्क्कक्त्रन्/क्कन्ञ्जहृन्: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेलखंड पर 5 दिन पूर्व दाउदपुर स्टेशन के पास डाउन मौर्य एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई थी। इसकी जांच शुरू हो गई है। पूर्वोत्तर रेलवे की च्च्च स्तरीय जांच टीम ने शनिवार को छपरा जंक्शन पर संबंधित रेल कर्मियों से घंटों पूछताछ की। जिसमें पता चला कि ट्रेन का लाइन क्लियर हो चुका था। ट्रेन स्पीड में थी। जब ट्रेन सामने से आती दिखी तो रेलवे ट्रैक में कार्य करने वाले रेल कर्मियों द्वारा आनन-फानन में लाल झंडा लाइन पर लगाया गया था।

स्टेशन मास्टर को भेजा था पत्र

मुख्यालय की जांच टीम ने शनिवार को छपरा जंक्शन के अधिकारी विश्राम गृह में उक्त मामले की जांच शुरू की। विभागीय सूत्रों की माने तो दाउदपुर स्टेशन के पास रेलवे लाइन दुरुस्ती का कार्य चल रहा था। इंजीनिय¨रग विभाग ने ?लॉक लिया था। जब कार्य पूर्ण हो गया तो ड्यूटी पर तैनात पीड?लूआई ने कार्य पूर्ण होने का पत्र दाउदपुर स्टेशन मास्टर को दिया। लेकिन कार्य पूरी तरह ठीक नहीं हुआ था और उसे बनाने के लिए रेलवे कर्मी लगे हुए थे। जांच टीम में डिप्टी सीएसओ इंजीनिय¨रग गोरखपुर भीम सिंह, डिप्टी चीफ इंजीनियर टीएमसी गोरखपुर एसके सिंह आदि लगे हैं।