दो महीने से चल रहा था फरार, एसटीएफ टीम ने दबोचा

ALLAHABAD: एसटीएफ इलाहाबाद की टीम ने शुक्रवार को गुजरात के अपराधी दीपक गड्डी की हत्या करने के बाद फरार चल रहे आरोपी आशीष पांडेय उर्फ चिकना को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाश में गुजरात पुलिस इलाहाबाद में कई दिन से हाथ पांव मार रही थी। बैंक रोड से गिरफ्तारी के बाद गुजरात पुलिस कोरांव के रहने वाले आशीष पांडेय उर्फ चिकना को रिमांड पर लेकर गुजरात ले गई।

कोरांव इलाके का है आरोपी

आठ अप्रैल 2017 को गुजरात के सूरत में अपराधी दीपक गड्डी पर जानलेवा हमला हुआ था। आठ लोगों ने दीपक गड्डी पर फायर झोंक दिया था। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। अपराधी दीपक गड्डी पर हमला करने वालों में इलाहाबाद के कोरांव थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी उमाशंकर का बेटा आशीष पांडेय उर्फ चिकना भी शामिल था। वारदात के बाद आशीष उर्फ चिकना सूरत छोड़ कर भाग निकला और इलाहाबाद आ गया। लेकिन गुजरात पुलिस उसकी तलाश में लग गई। इलाहाबाद में चिकना की लोकेशन मिलने पर गुजरात की पुलिस ने एसटीएफ से संपर्क किया। एसटीएफ आशीष की तलाश में लग गई। कर्नलगंज स्थित बैंक रोड से आशीष पांडेय उर्फ चिकना को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ टीम ने बताया कोरांव का रहने वाला आशीष पांडेय कई वर्षो से गुजरात में रहता है। जहां वह एक मिल में काम करता था और फिर अपराध की दुनिया में शामिल हो गया।