आईएसबीटी बस टर्मिनल के पास

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के खास साथी जान उस्मान खान को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. सूत्रों के मुताबिक जान उस्मान खान काफी खतरनाक शार्प शूटर है. उसके ऊपर नकली नोट से लेकर जबरन उगाही तक के कई मामले में दर्ज है. इतना ही नहीं दिल्ली व मुंबई में उसके ऊपर हत्या के मामले भी दर्ज है. जिससे पुलिस उसको काफी दिनों से तलाश रही थी. जिससे कल दिल्ली पुलिस को खुफिया तौर पर सूचना मिली की वह आईएसबीटी बस टर्मिनल के पास हैं. जिस पर पुलिस ने वहां पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस को उसके पास से एक पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद हुए हैं.

हफ्ता वसूली के एक मामले में

जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस आयुक्त (अपराध) रवीन्द्र यादव का कहना है इसे गिरफ्तार करना पुलिस की बड़ी उपलब्धि है. उस्मान अंडरवर्ल्ड में पूरी तरह से सक्रिय रहता है और वह अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के खास गुर्गों में एक था. बताते चलें कि उस्मान को इससे पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है. वह वर्ष 2006 में अभिनेत्री रवीना टंडन के पति एवं फिल्म निर्माता अनिल थडाणी से जुड़े हफ्ता वसूली के एक मामले में उसे गिरफ्तार हुआ था.वही इसके बाद उस्मान खान को 2010 में भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. उस समय उसने दिल्ली के एक बड़े फाइनेंसर हेमंत बिरजे पर गोली चलायी थी. उसके बाद से पुलिस को उसकी तलाश थी.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk