-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दो मई को प्रदेश 'छात्रा सम्मेलन' ऑर्गनाइज किया जाएगा

JAMSHEDPUR: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश द्वारा 2 मई को प्रदेश 'छात्रा सम्मेलन' ऑर्गनाइज किया जाएगा। शहर में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन का थीम महिला शिक्षा, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण है। सोमवार को तुलसी भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई। इस दौरान एबीवीपी की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पुष्कर बाला ने कहा कि महिलाओं के प्रति वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें सशक्त करने की जरूरत है और इसीलिए यह छात्रा सम्मेलन ऑर्गनाइज किया जा रहा है। महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति अवेयर हों और शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर वे खुद एजेंडा तय करें, इसकी एक पहल की जाएगी। इस मौके पर डॉ पुष्कर बाला के अलावा महानगर अध्यक्ष प्रो विनय कुमार गुप्ता, महानगर मंत्री प्रभात शंकर तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्वेता कुमारी और एबीएम कॉलेज में एबीवीपी की उपाध्यक्ष गौरी साहू प्रजेंट थीं।

--------------

बेहतर खेल प्रदर्शन पर पहला पुरस्कार मिला

GHATSHEELA : दाहीगोड़ा हनुमान मंदिर समिति की ओर से रविवार को महावीर क्लब अखाड़ा समिति मऊभंडार बी ब्लाक को रामनवमी जुलूस में बेहतर खेल प्रदर्शन पर पहला पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कमेटी के रूपेश दुबे ने बताया कि मौके पर इंस्पेक्टर प्रेम नाथ द्वारा समिति की ओर से दिया गया उपहार प्रदान किया। उन्होंने कहा कि महावीर क्लब द्वारा काफी अनुशासित एवं हैरतअंगेज करतब दिखाया गया। मौके पर अखाडा समिति के विजय पांडेय, राकेश दुबे, प्रमोद सिंह, कुणाल राय, सुमीत कुमार, जगत राम, एस राजन, शक्ति प्रसाद धल, राम कृष्णा सीट, भागवत दास सहित अन्य शामिल थे।

-------------

भंडारा में भक्ताें ने ग्रहण किया प्रसाद

CHAIBASA : श्रीश्री बाबा मंदिर पूजा कमेटी की ओर से रूंगटा मैरेज हाउस में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इससे पूर्व पूजा-अर्चना भी की गयी। इस मौके पर उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रूंगटा, मिथिलेश ठाकुर, त्रिशानु राय, दिलीप खंडेलवाल, रोहित रूंगटा, सजन रूंगटा, संजय शर्मा, रवि शर्मा, मुनकी शर्मा, शंभू शर्मा, सुशील चौमाल, शिव बजाज, कमल लाठ, पवन अग्रवाल, सोनू शर्मा, सोनल शर्मा, अशोक राय, शिबू अग्रवाल, वैद्यनाथ आयकत, अशोक जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।