RANCHI: धनबाद से राउरकेला पहुंची एलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन का एसी खराब होने के कारण रविवार की शाम यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। सी-क् कोच की एसी खराब होने के बाद यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। इस स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने का समय शाम 7.ख्0 बजे है। लेकिन, रात नौ बजे तक रेलवे के अधिकारी ट्रेन के एक कोच- सी क् की खराब एसी को ठीक करने में लगे रहे।

धनबाद से ही एसी खराब

ट्रेन रविवार शाम जैसे ही धनबाद से राउरकेला स्टेशन पहुंची, यात्री हंगामा मचाने लगे। उनका कहना था कि धनबाद से ही सी-क् कोच की एसी खराब है। रास्ते में किसी स्टेशन पर इसे ठीक करने का प्रयास नहीं किया गया। हालांकि उक्त कोच के यात्रियों के हंगामे का राउरकेला में भी कोई असर नहीं दिखा और एसी को ठीक किए बगैर ही शाम 7.ख्0 बजे ट्रेन रवाना कर दी गई। लेकिन कुछ ही दूरी तक ट्रेन के जाने के बाद मालगोदाम के पास चेन पुलिंग कर यात्रियों ने ट्रेन को रुकवा दिया। इसके बाद ट्रेन को वापस राउरकेला स्टेशन पर लाया गया। हालांकि पूरे मामले में रेलवे का कोई भी अधिकारी अधिकृत रूप से कुछ भी कहने को तैयार नहीं हुआ।