-बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग पर हुई घटना, दर्जन भर से अधिक यात्री घायल

-तीन की हालत सीरियस, ट्रामा सेंटर रेफर

VARANASI

चौबेपुर से चालीस यात्रियों को लेकर बाबतपुर की तरफ आ रही बस का सोमवार की सुबह धर्मनपुर गांव के पास अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया जिसके बाद बस एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकराते हुए गड्ढे़ में जा पलटी। हादसे में दर्जन भर से अधिक यात्री जख्मी हो गए। इन्हें सीआईएसएफ कमांडेंट, एसडीएम, सीओ व थाना प्रभारी ने हॉस्पिटल में एडमिट कराया। वहीं तीन की हालत गंभीर देख डॉक्टर्स ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

इन्हें आई है चोट

इस घटना के बाद हर ओर चीख पुकार मच गया। एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास तैनात पुलिस के जवान ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी। घायलों में मुनारी निवासी ननकू राजभर (60), भरठौली के प्यारे लाल राजभर (55), राधिका (30) व उनकी पुत्री आयुषी (3), पलहीपट्टी के केशव गुप्ता (60), कालिकधाम की शांति (56), दुल्हेपुर के शुद्धू राम (55), राजपुर के गोविंद मौर्या (28), जलालपुर के जब्बार अली (55), पुवारी कला के मंगला देवी (55), कालिका धाम के सोनम मौर्या (18), नेहिया के सहादुर (60) शामिल हैं। घायलों को हाथ, पैर व सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सहादुर, आरुषि व केशव की हालत गंभीर बनी हुई है।