JAMSHEDPUR: टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन में रविवार की देर शाम कामख्या लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक महिला का पांव फिसल गया और वह पटरियों पर गिर गइ। महिला को गिरते देख यात्रियों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर ट्रेन रुकी और आरपीएफ जवान ने उक्त महिला को पटरियों के नीचे से प्लेटफार्म में उठाया। प्लेटफार्म में जैसे ही महिला को उठा कर बैठाया गया। उसे उसे बेहोशी छाने लगी। उसके चेहरे पर पानी डाल कर उसे होश में लाया गया। जब महिला पूरी तरह से ठीक हो गई तो वह अपने पति व बच्चों के साथ ट्रेन में बैठकर आगे के लिए रवाना हो गइ।

दौड़ कर चढ़ने की कोशिश में गिरी

टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन में रविवार की देर शाम जैसे ही कामाख्या लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस आइ। एक परिवार ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ा। ट्रेन में महिला के साथ आए पति ट्रेन में सवार हो गए। पीछे से दौड़ रही महिला ने पहले अपने बच्चे को ट्रेन में चढ़ाया। तब तक ट्रेन प्लेटफार्म से खुल चुकी थी। महिला ट्रेन के पीछे दौड़ने लगी और पति का हाथ पकड़कर जैसे ही ट्रेन में चढ़ने लगी। पति के हाथ से महिला का हाथ छूट गया और महिला ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच बची जगह पर गिर गइ। महिला को गिरते देख आरपीएफ जवान रंजन कुमार ने बहादुरी का परिचय देते हुए तुरंत प्लेटफार्म में लेट गया और अपने हाथ में पकड़े लाठी को महिला के कमर में फंसा कर उसे प्लेटफार्म की दीवार की ओर खींच कर रखा ताकि ट्रेन के पहिए के नीचे आने से उसकी जान बच सके। तब तक यात्रियों ने शोर मचाना शुरू किया और देखते ही देखते ट्रेन चालक ने ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन के रुकते ही महिला को किसी तरह जवान ने प्लेटफार्म व पटरियों के बीच से खींच कर बाहर निकाला। महिला के बाहर आने उसे कुछ देर बाहर बिठा रखा और जब उसकी स्थिति ठीक हुई तो उसी ट्रेन में बैठकर वह आगे के लिए रवाना हो गइ।