- कैंटोन्मेंट में सैन्यकर्मी के पिता को नशे में धुत कार चला रहे डॉक्टर ने मारी टक्कर, वृद्ध ने तोड़ा दम

VARANASI : वैसे तो भगवान का काम जिंदगी और मौत दोनों देना है लेकिन धरती के एक भगवान ने सड़क पर टहल रहे एक वृद्ध को अचानक मौत दे दी। ये घटना मंगलवार की शाम कैंटोन्मेंट में हुआ। यहां नशे में धुत होकर कार चला रहे सरकारी डॉक्टर अवनीश कुमार ने सैन्यकर्मी के साठ वर्षीय पिता तेग बहादुर गुरंग को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद भाग रहे डॉक्टर को फुलवरिया चौकी इंचार्ज ने पीछा कर पकड़ लिया। मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया गया है।

निकले थे वॉक पर

मध्यप्रदेश में तैनात नायक सूबेदार राजीव गुरंग और जम्मू में हवलदार शांता गुरंग के पिता तेग बहादुर सदर बाजार में किराये के मकान में रहते थे वह नदेसर स्थित एक होटल में काम करते थे। घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एमईएस (मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज) चौराहे के पास तेग बहादुर पॉथवे पर टहल रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार एसयूवी (यूपी म्भ् बीएफ भ्908) ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेग बहादुर हवा में कई फीट ऊपर उछल गए और फिर सीधे एसयूवी के पिछले हिस्से पर गिरे। इससे कार के शीशे चकनाचूर होकर तेग बहादुर के शरीर में धंस गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।