कपसेठी, मिर्जामुराद, बड़ागांव और मंडुवाडीह में हुए हादसे, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

VARANASI

सोमवार को अलग अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गए। कपसेठी में पिकअप से गिर कर युवक जख्मी हो गया। जबकि मिर्जामुराद में बाइक के धक्के से दो बच्चे घायल हो गए। मंडुवाडीह और बड़ागांव में भी हादसों में कई लोग इंजर्ड हुए।

कपसेठी के ककरहवां बाजार के पास पिकअप से गिरकर जख्मी हुए धर्मेन्द्र को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। धर्मेन्द्र बनकट गांव का निवासी है। वह सब्जी बेचने का काम करता है। वहीं मिर्जामुराद में हाईवे क्रॉस करते समय बाइक की चपेट में आने से गणेश गुप्ता (म् वर्ष) व झिमझिम गुप्ता (भ् वर्ष) घायल हो गए। दोनों स्कूल से पढ़कर घर लौट रहे थे। वहीं मंडुआडीह के लहरतारा पुल पर दो ट्रकों में टक्कर हो गई। इस घटना में एक ट्रक का चालक घायल है। सोमवार की भोर में ही मालगोदाम कैंट से माल उतारकर लौट रहा ट्रक मोरंग लाद कर बलिया जा रहे ट्रक से टकरा गया। जिसमें एक ट्रक का चालक पिंटू बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद लहरतारा पर लंबा जाम लग गया। इसके अलावा मंडुआडीह के बौलिया तिराहे के पास लहरतारा से चांदपुर की तरफ जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से भिठारी लोहता निवासी मनीषा श्रीवास्तव (ख्ख् वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। घायल युवती को महमूरगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।