पैसेंजर्स को होगी सुविधा

दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरएम गजानन मल्लया ने बताया कि रांची रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर स्टार्ट हो जाने से पैसेंजर्स को सुविधा होगी। ओल्ड एज पर्सन भी इससे आसानी से प्लैटफॉर्म नंबर एक से चार और पांच तक जा सकेंगे। वहीं, इससे हल्के लगेज भी आसानी से ऊपर ले जाए जा सकेंगे। हालांकि एस्केलेटर्स का यूज सिर्फ ऊपर चढऩे के लिए ही किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि रांची रेलवे स्टेशन पर जगह की कमी की वजह से ही ये एस्केलेटर वनवे ही लगा है। वैसे कॉमनली लोग चढऩे के लिए ही एस्केलेटर का यूज करते हैं, उतरने के लिए लोग सीढिय़ों का ही यूज करते हैं।

पेशेंट्स को मिलेगा आराम

रांची रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर एक पर खड़े पीटीपीएस के सिकंदर ठाकुर ने बताया कि आजकल 40 की उम्र के बाद लोगों में जोड़ों में दर्द की शिकायत होने लगी है। ऐसे में भारी सामान लेकर एक प्लैटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाना बुजुर्गों के लिए काफी परेशानी भरा होता है। महिलाओं और बच्चों को भी भारी लगेज ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी परिस्थिति में यह एस्केलेटर पैसेंजर्स के लिए वरदान की तरह ही है। इससे ऊपर चढऩे में लोगों को बहुत हेल्प मिलेगी और थकान भी नहीं होगी।