मोदी की अगुवाई में दूसरा चुनाव

एक्सिस एपीएम के एग्जिट पोल सर्वे में भी भाजपा को राज्य में बढ़त पर दिखाया गया है. इस सर्वे में भाजपा को 37-43 सीटें, जेवीएम को 12-16 सीटें, जेएमएम को 10-14 सीटें और अन्यों को 4-8 सीटें पाते हुए दिखाया गया है. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी अगुआई में यह दूसरा चुनाव था. इससे पहले महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में भाजपा ने सभी को पछाड़कर दोनों ही राज्यों में अपनी सरकार बनाई है. अब झारखंड के एग्जिट पोल में भी भाजपा को बढ़त मिलती दिखाई दी है.

23 को साफ होगी तस्वीर

गौरतलब है कि झारखंड में नक्सली हमलों के मद़देनजर पांच चरणों में मतदान कराया गया था. सभी चरणों में यहां पर जमकर वोटिंग हुई है. कल हुए अंतिम चरण के मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीनों में बंद हो गया है. अब 23 दिसंबर को जब ईवीएम से नतीजे निकलेंगे और सभी के सामने आएंगे तो तस्वीर साफ हो जाएगी.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk