कुल जमा का 30 फीसदी ही सुरक्षित

आरबीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि बैंकों में कुल जमा का सिर्फ 30 प्रतिशत रकम ही सुरक्षित है। देश के 64 बैंकों में कुल 11,300 करोड़ रुपये की रकम का कोई दावेदार नहीं है। इसमें सबसे ज्यादा रकम देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई में जमा है। एसबीआई में जमा करीब 1262 करोड़ रुपये का कोई दावेदार नहीं है। पीएनबी में जमा 1250 करोड़ रुपये का कोई दावेदार नहीं है। बाकी सरकारी बैंकों में जमा 7040 करोड़ रुपये का कोई दावेदार नहीं है। देश के बैंकों में जमा कुल रकम 100 लाख करोड़ रुपये है।

10 साल से नहीं किया किसी ने दावा

हर वर्ष के अंत में बैंकों को आरबीआई में जमा रकम पर एक रिपोर्ट भेजनी पड़ती है। इसमें यह बताना होता है कि पिछले 10 वर्षों से किसी खाते का इस्तेमाल न हुआ हो। हालांकि 10 साल बाद कोई व्यक्ति अपनी रकम पर दावा करता है तो बैंकों को उस खाताधारक को रकम वापस करना होता है। ऐसा नहीं है कि सरकारी बैंकों में ही ऐसी रकम है। प्राइवेट बैंकों में भी 1416 करोड़ रुपये की ऐसी रकम है जिसका कोई दावेदार नहीं है। प्राइवेट बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा 476 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक में 151 करोड़ रुपये हैं जिस पर किसी ने दावेदारी नहीं की है।

Business News inextlive from Business News Desk