-बाइकर्स लुटेरों ने अकाउंटेंट से साढ़े चार लाख की लूट की, आईआईए के चेयरमैन की फर्म में अकाउटेंट है पीडि़त

-बैंक से रुपए निकालकर ऑफिस जा रहा था, गोल चौराहे के पास हुई वारदात

-सिटी में लगातार एक के बाद एक लूट की वारदात होने से दहशत में शहर, एक महीने में हुई कई लूटें

KANPUR : बॉलीवुड की फिल्म धूम की स्टाइल में लुटेरे शहर में लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस सड़कों पर सुरक्षा के नाम पर बस गाडि़यों में घूम कर खानापूर्ति करने में लगी है। बेखौफ लुटेरे हाईटेक बाइक्स पर दिनदहाड़े बीच रोड में वारदात को अंजाम देकर पल में छूमंतर हो जाते हैं। इसका प्रमाण पांच दिन में हुई दूसरी वारदात है। शुक्रवार को बाइकर्स लुटेरों ने गोल चौराहे के पास एक अकाउंटेंट का नोटों से भरा बैग झपट्टा मारकर लूट लिया। उनके शोर मचाने पर राहगीरों ने लुटेरों का पीछा किया, लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर पूछताछ की खानापूरी कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सैलरी बांटने के लिए रुपए निकाले

विष्णुपुरी में रहने वाले एसबी जाखोदिया आईआईए के चेयरमैन हैं। उनकी ट्रिनिटी टेप्स के नाम से फर्म है। उनका विकास नगर में ऑफिस है। शुक्रवार को उनका अकाउंटेंट अजय कटियार कर्मचारियों को सैलरी बांटने के लिए बैंक से रुपए निकालने गया था। वो असिस्टेंट अकाउंटेंट अखिलेश श्रीवास्तव के साथ ऑफिस से निकले थे। वे बाइक से जीटी रोड स्थित कैनरा बैंक गए। जहां उन्होंने 4.40 लाख रुपए निकालकर बैग में रखे। इसके बाद वे वापस ऑफिस जा रहे थे। अजय बाइक चला रहे थे, जबकि अखिलेश बैग पकड़कर पीछे बैठा था। वे गोल चौराहे पर जच्चा-बच्चा हॉस्पिटल के पास पहुंचे थे कि बाइक सवार दो लुटेरों ने झपट्टा मारकर अखिलेश से बैग लूट लिया। सूचना पर स्वरूपनगर इंस्पेक्टर कमल यादव ने फोर्स समेत मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में सीओ और एसपी वेस्ट भी वहां पहुंच गए। उन्होंने पीडि़त से पूछताछ कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पुलिस से एक कदम आगे हैं लुटेरे

शहर की पुलिस कितनी अलर्ट है ये बताने के लिए इतना काफी है कि पिछले एक महीने में लुटेरे दर्जनों लूट कर चुके हैं। लुटेरे हर मामले में पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि पुलिस से लुटेरे क्यों तेज हैं।

-बाइकर्स लुटेरे पुलिस कर्मियों से तेज बाइक चलाते हैं।

-150 से 200 सीसी वाली पॉवर बाइक का यूज करते हैं जो स्टार्ट करते ही 60 से 80 किमी की रफ्तार पकड़ लेती हैं।

-लुटेरे स्पॉट से अच्छी तरह वाकिफ होते हैं। वे भागने के लिए गलियों के रास्ते को यूज करते हैं।

-ज्यादातर लुटेरे हेलमेट पहनकर चलते हैं, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाती है।

-लुटेरे ट्रैफिक नियम को फॉलो करते हैं। जिससे उन पर शक नहीं होता है।

तो इसलिए हाथ नहीं लगते लुटेरे

- पुलिस कर्मी डायल 100 योजना के तहत दी गई हाईस्पीड बाइक चलाने में एक्सपर्ट नहीं हैं।

- वे गश्त में भी खानापूरी करते हैं। डायल 100 गाडि़यों में तैनात पुलिस कर्मी की जीपीएस डिवाइस बंद कर देते हैं।

- पिकेट में न बैठकर वसूली में व्यस्त रहते हैं।

-रोड पर लगे ज्यादातर सीसीटीवी कैमरे खराब हो चुके हैं। जिससे अपराधी बचकर निकल जाते हैं।

-मुखबिर तंत्र फेल हो चुका है। जिससे पुलिस को अपराधियों की गतिविधियों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाता है।

इन वारदातों से दहला शहर

- 2 फरवरी : कोपरगंज में मीट कारोबारी की कार से नोटों से भरा बैग पास हुआ

- 2 फरवरी : कल्याणपुर में बाइकर्स लुटेरों ने महिला कांस्टेबल की चेन लूटी

- 1 फरवरी : जुही में बाइकर्स ने रेलवे गार्ड को लूटा

- 30 जनवरी : को एसटीएफ के लुटेरे सिपाही ने कारोबारी के फ्लैट में घुसकर 15 लाख रुपया लूटा, पब्लिक ने पकड़ा

- 28 जनवरी : नजीराबाद में बाइकर्स लुटेरों ने स्कूटी सवार छात्रा को लूटा

- 28 जनवरी : काकादेव में युवती से पर्स लूट

- 17 जनवरी : घाटमपुर में गार्ड को अधमरा कर बन्दूक लूटी

- 7 जनवरी : फजलगंज में सैडलरी कारोबारी के कैशियर को बाइकर्स लुटेरों ने लूटा

- 3 जनवरी : बाइकर्स लुटेरों ने सिपाही की बेटी और उसके भाई को बन्धक बनाकर लूटा

- 2 जनवरी : घाटमपुर में कार सवार लुटेरों ने लाखों की कीमत का डीजल लूटा

हेल्प

बिजनेसमैन इन बातों का रखें ध्यान

-ऑफिस के बाहर बिजनेस की चर्चा न करें

-लेनदेन के बारे में किसी को भी न बताएं

-रुपए जमा करने या बैंक से रुपए निकलवाने के बारे में किसी को न बताएं

-कर्मचारियों के बजाय खुद बैंक जाने की कोशिश करें

-अगर कर्मचारी को बैंक भेजना है तो उनको अचानक बैंक भेजें

-किसी एक तारीख में न तो बैंक जाएं और न ही कर्मचारियों को भेजें

-हमेशा अलग-अलग तारीख पर कर्मचारियों को बैंक भेजें

-बाइक से रुपए जमा करने जाने से बचें, फोर व्हीलर का यूज करें

-एक ही रास्ते को बैंक जाने के लिए न यूज करें, हर बार अलग रास्ते से बैैंक जाएं

महिलाओं के लिए सेफ्टी टिप्स

- महिलाएं रोड पर चलते वक्त चेन पहनना अवॉइड करें

- अगर चेन पहन रखी है तो गले को ढककर रखें

- शादी या पार्टी में जाने पर वहां जाकर ज्वैलरी पहनें

-बाइक, स्कूटी और रिक्शे पर बैठने के दौरान अलर्ट रहें

- अगर किसी के पीछा करने का अंदेशा हो तो तुरन्त पुलिस को बताएं

-रोड पर चलते हुए मोबाइल पर बात न करें

-मोबाइल के स्पीड डायल पर 100 नम्बर रखें, ताकि घटना होने पर तुरन्त पुलिस को बता सकें

- लुटेरों से बचने के लिए चिली स्प्रे को साथ लेकर चलें