क्या है मामला
घटना 6 फरवरी की है। बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मोहल्ला में किराए पर रहने वाली छात्रा की पड़ोसी सुलेखा देवी बर्थ डे पार्टी में ले जाने के बहाने उसे बस से बख्तियारपुर ले गई। इसके बाद योजना के अनुसार वहां खड़ी बोलेरो में छात्रा को बैठा कर विधायक के ठिकाने पर पहुंचाया गया। इसके बाद सुलेखा देवी तीस हजार रुपए लेकर छात्रा को विधायक के हवाले कर दी। यहां विधायक ने छात्रा से रेप किया। दूसरे दिन सुबह धमकी देते हुए छात्रा को महिला ने घर पहुंचाया। घटना के तीन दिन बाद पीडि़ता ने 9 फरवरी को बिहारशरीफ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें एक महिला समेत दो को आरोपित किया गया था. 

ऐसे पहचाना विधायक को
पीडि़ता ने बयान में जिक्र किया था कि वह फोटो देखकर दुष्कर्मी को पहचान सकती है। इसके बाद छात्रा को लेकर पुलिस नवादा व गिरियक समेत कई ठिकानों की पहचान कराई थी। विधायक के घर के आसपास भी पहचान करने के लिए ले गई थी। वहां छात्रा ने विधायक की फोटो से पहचान कर ली। विधायक की संलिप्ता की बात सामने आते ही हड़कंप मच गया। वरीय पुलिस अधिकारी आरोपी विधायक के गिरफ्तारी में जुट गए हैं.

 
विधायक राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तारी हर हाल में होगी। डीआइजी शालीन ने जांच में विधायक के खिलाफ दर्ज शिकायत को सत्य पाया है.
- सुनील कुमार, एडीजी (हेडक्वार्टर)

छात्रा अपने बयान पर कायम है। वह विधायक एवं उनके आवास की पहचान कर ली है। छात्रा का बयान कोर्ट में भी दर्ज किया गया है. 
-शालीन, डीआईजी

क्या है मामला

घटना 6 फरवरी की है। बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मोहल्ला में किराए पर रहने वाली छात्रा की पड़ोसी सुलेखा देवी बर्थ डे पार्टी में ले जाने के बहाने उसे बस से बख्तियारपुर ले गई। इसके बाद योजना के अनुसार वहां खड़ी बोलेरो में छात्रा को बैठा कर विधायक के ठिकाने पर पहुंचाया गया। इसके बाद सुलेखा देवी तीस हजार रुपए लेकर छात्रा को विधायक के हवाले कर दी। यहां विधायक ने छात्रा से रेप किया। दूसरे दिन सुबह धमकी देते हुए छात्रा को महिला ने घर पहुंचाया। घटना के तीन दिन बाद पीडि़ता ने 9 फरवरी को बिहारशरीफ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें एक महिला समेत दो को आरोपित किया गया था. 

 

ऐसे पहचाना विधायक को

पीडि़ता ने बयान में जिक्र किया था कि वह फोटो देखकर दुष्कर्मी को पहचान सकती है। इसके बाद छात्रा को लेकर पुलिस नवादा व गिरियक समेत कई ठिकानों की पहचान कराई थी। विधायक के घर के आसपास भी पहचान करने के लिए ले गई थी। वहां छात्रा ने विधायक की फोटो से पहचान कर ली। विधायक की संलिप्ता की बात सामने आते ही हड़कंप मच गया। वरीय पुलिस अधिकारी आरोपी विधायक के गिरफ्तारी में जुट गए हैं।

 

 विधायक राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तारी हर हाल में होगी। डीआइजी शालीन ने जांच में विधायक के खिलाफ दर्ज शिकायत को सत्य पाया है।

- सुनील कुमार, एडीजी (हेडक्वार्टर)

 

छात्रा अपने बयान पर कायम है। वह विधायक एवं उनके आवास की पहचान कर ली है। छात्रा का बयान कोर्ट में भी दर्ज किया गया है. 

-शालीन, डीआईजी