RANCHI: डोरंडा कॉलेज में बीए की छात्रा व मांडर के सकरा की रहने वाली ख्भ् वर्षीया रेणु कुमारी के हत्यारे डेढ़ महीने बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। मृतका के बुजुर्ग पिता उमाशंकर साहू व परिजन न्याय की आस में हर दूसरे दिन मांडर थाना पहुंचते हैं। हत्यारों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाते हैं। लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। इस संबंध में ग्रामीण एसपी ने बताया कि रेणु हत्याकांड में एक नहीं, तीन-तीन लोगों पर शक जा रहा है। पुलिस सीडीआर का लोकेशन निकलवा कर आरोपी की धर-पकड़ की योजना बना रही है।

शादी से 9 दिन पहले मिली लाश

रेणु की शादी क्9 मार्च को तय थी। इससे पहले क्0 मार्च को ही उसकी बॉडी टांगरबसली गोल टांगरा जंगल में मिल गई। उसकी शरीर पर चाकू से गोदने के ख्भ्-फ्0 निशान थे। पुलिस ने शव के पास से ही चाकू के अलावा एक डायरी भी बरामद किया था। हत्यारे ने इतनी नृशंसतापूर्वक उसकी हत्या की थी कि शरीर पर सिर्फ चाकू के जख्म ही नजर आ रहे थे।

मैडम के विवाह में गई थी रजरप्पा

परिजनों ने बताया कि रेणु नौ मार्च की सुबह किसी मैडम के विवाह में शामिल होने के लिए रजरप्पा गई थी। वह अकेले ही घर से निकली थी। अगले ही दिन उसकी लाश पुलिस को जंगल से मिल गई।