-ठिरिया कल्यानपुर गांव में छात्रा पर तेजाब फेंकने में पिता-पुत्र गिरफ्तार

-पिता ने बाजार लाकर दिया, नाबालिग बेटे ने डाला था तेजाब

BAREILLY:

ठिरिया कल्यानपुर गांव में नाबालिग छात्रा पर तेजाब फेंकने की सनसनीखेज वारदात छात्रा के पड़ोसी पिता-पुत्र ही अंजाम दी थी। पिता ने अपने नाबालिग बेटे को तेजाब की बोतल लाकर दी थी और नाबालिग बेटे ने इकतरफा प्यार ठुकरा देने पर छात्रा पर तेजाब डाला था। पुलिस ने दोनों को ट्यूजडे रात गिरफ्तार कर लिया।

गिलास से हुई पहचान

गांव ठिरिया कल्यानपुर में 18 जून की रात लगभग 11.30 बजे घर में सोते समय रोशन लाल की बेटी सोमवती 16 वर्ष के चेहरे व शरीर पर तेजाब फेंका गया था। वारदात स्थल पर पुलिस को एक गिलास मिला था, इस गिलास की पड़ताल करते-करते पुलिस पड़ोसी मोहनलाल के घर पहुंची। मोहनलाल के घर में भी इसी सेट के गिलास मिले। गिलास के सेट से एक गिलास कम भी था, मोहनलाल की भूमिका निकलने पर उसे उठाकर पूछताछ की गई। पता चला कि तेजाब उसके 16 वर्षीय नाबालिग बेटे ने डाला था। एसपी देहात ख्याति गर्ग ने बताया कि मोहनलाल छात्रा के परिवार से जमीन के के कारण रंजिश मानता था। वहीं, उसका बेटा छात्रा से इकतरफा मोहब्बत करता था। पिता-पुत्र ने पड़ोसी से बदला लेने के लिए उसकी बेटी पर तेजाब फेंककर दहशत फैलाने की साजिश रची।