परिवार काफी खुश

जी हां कभी एसिड अटैक का दंश झेलने वाली शबीना के जीवन से सारी खुशिया काफूर सी हो गई थीं, लेकिन आज शमशाद ने उसके जीवन में फिर से खुशी भर दी हैं। शबीना के साथ उसका परिवार काफी खुश है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी बेटी के सपने कभी पूरे होंगे। वहीं उसके पति शमशाद का कहना है कि आज शबीना देखने में भले ही खूबसूरत नहीं है लेकिन उसका दिल बहुत सुंदर है। उसने उसके चेहरे से नहीं बल्कि उसके गुणों से प्यार किया है। शबीना को जीवन साथी के रूप में पाकर वह काफी खुश है।

जानिए कैसी होती है एयर होस्टेस की जिंदगी

एसिड अटैक की शिकार लड़की को बनाया जीवनसाथी,कहा चेहरा नहीं दिल देखा

अच्छाइयों को देखा

शमशाद का शबीना के साथ यह दूसरा विवाह है। शमशाद का कहना है कि जब उसकी पहली बीवी उसके बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। उस वक्त शबीना ने उसके बच्चों की खूब देखभाल की थी। इस मौके पर उसे शबीना की अच्छाइयों को महसूस किया था। जिसके बाद उसने शबीना के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। शबीना के परिजनों व सखी केंद्र नाम के एनजीओ ने उससे बात चीत की। यह वहीं एनजीओ जिसने एसिड अटैक के बाद उसकी मदद की थी। एनजीओं की परख पर सही उतरने के बाद उसने शबीना से निकाह किया। अनिल कपूर से अच्छा डांस तो Mr Gay ने किया, वो भी 'मॉय नेम इज लखन' परएसिड अटैक की शिकार लड़की को बनाया जीवनसाथी,कहा चेहरा नहीं दिल देखा

एनजीओ ने मदद की

बतादें कि करीब 12 साल पहले शबीना का विवाह वसीम नाम के शख्स से तय हुआ था। विवाह में देरी होने से वसीम शबीना से भाग कर शादी करने की जिद पर अड़ा था और वह तैयार नहीं थी। जिस पर उसने उसके ऊपर एक दिन एसिड से अटैक कर दिया। इस घटना के बाद शबीना ने एनजीओ सखी केंद्र से मदद ली। 15 दिनों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार हुआ। इसके साथ ही एनजीओं की संस्थापक नीलम चतुर्वेदी ने उसकी काफी आर्थिक मदद की। जिससे आठ ऑपरेशनों के बाद उसके नाक आंखें, और होंठ दोबारा बनाए गए।

लड़की ने रेस्टोरेंट में अपने साथ हुई घटना में मैनेजर के रिएक्ट पर किया सवाल, फेसबुक पोस्ट वायरल...

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk