-फूलपुर में बेकाबू ट्रक मंडप में घुसा, दूल्हे के मामा की मौत, गम के माहौल में पूरी की गई रस्में

- गुस्साई भीड़ ने चालक को पीट- पीटकर किया पुलिस के हवाले

VARANASI

शादी समारोह में घुसे बेकाबू ट्रक ने मंडप में फैली खुशियों के माहौल को गम में बदल दिया। हादसे में दूल्हे के मामा की मौत हो जाने से विवाह की रस्मों की औपचारिकता निभाई गई। घटना फूलपुर थाने के समीप हुई। यहां सोमवार की देर रात झपकी लगने के कारण चालक ट्रक पर से नियंत्रण खो बैठा जिसके बाद ये हादसा हुआ। मृत मामा विजय कन्नौजिया की उम्र ब्भ् साल थी।

कुर्सी को हटाया तो पड़ी थी लाश

फूलपुर निवासी बच्चू लाल कन्नौजिया की बेटी की शादी सोमवार को थी। शिवपुर क्षेत्र से बारात आई थी। द्वारपूजा के बाद विवाह की रस्म की तैयारी चल रही थी। इसी बीच जौनपुर की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक विवाह समारोह स्थल में आ घुसा। विवाह मंडप में लगी कुर्सियों व खाट को रौंदते हुए ट्रक रुक गया। मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान किसी की नजर दूल्हे के मामा विजय कन्नौजिया पर नहीं पड़ी इसलिए चालक को पीटकर छोड़ दिया। चालक के ट्रक लेकर जाने के बाद जब लोगों ने कुर्सियों को हटाना शुरू किया तो मलबे के नीचे का मंजर देख हर किसी के होश उड़ गए। दूल्हे के मामा विजय कन्नौजिया निवासी कयास टोला, राजघाट की सांस नहीं चल रही थी जबकि बाराती सोनू निवासी दारानगर सोनू गंभीर रूप से जख्मी मिला। इसके बाद तो कुछ लोग ट्रक का पीछा किए। लोगों को पीछा करते देख चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। सोनू को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

नहीं होने दी शादी कैंसिल

हादसे के बाद कुछ लोगों ने शादी को टालने की बात कहीं लेकिन दूल्हे के पिता दर्शन कन्नौजिया निवासी सिंहपुर कॉलोनी शिवपुर रस्म पूरी करने के लिए अड़ गए। काफी जद्दोजहद के बाद शादी की अन्य रस्मों की औपचारिकता पूरी की गई।