भिखारी की जिदंगी बदली
शुक्रवार को रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'पीके' में मिले रोल ने अंधे की एक्टिंग कर भीख मांगने वाले शख्स की जिंदगी बदल दी. कुछ समय पहले तक सड़क किनारे गुजारा करने वाले मनोज रॉय के पास अब अपने गांव की दुकान में नौकरी, फेसबुक अकाउंट और गर्लफ्रेंड है. आपको बताते चलें कि 39 साल के मनोज कुछ महीने पहले तक दिल्ली के जंतर-मंतर पर अंधा बनकर भीख मांगते थे. मनोज के मुताबिक, 'कुछ महीने पहले दो लोग मेरे पास आये और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं एक्टिंग कर सकता हूं? मैंने उनसे कहा कि दो वक्त की रोटी के लिए एक्टिंग ही मेरा आसरा है. उन्होंने मुझे 20 रुपए का नोट और एक फोन नंबर दिया और चले गए.'   
 
ऑडिशन में हुआ पास  
मनोज ने बताया कि बाद में मैंने उस नंबर पर कॉल किया और उन्होंने मुझसे नेहरू स्टेडियम आने को कहा. इसके बाद मैं अगले ही दिन वहां गया और खुद को फिल्म यूनिट के बीच पाया. मुझे सात अन्य भिखारियों के साथ एक तरफ ले जाया गया, जहां मेरा ऑडिशन हुआ. मुझे फिल्म या कलाकारों की ज्यादा चिंता नहीं थी. मुझे तो बस एक हफ्ते तक मुफ्त मिल रहे भोजन से मतलब था. एक हफ्ते बाद मेरा सिलेक्शन हो गया. इसके बाद जैसे मनोज की लॉटरी लग गई. सिलेक्शन के बाद मनोज को दिल्ली के फाइव स्टार होटल में फिल्म की यूनिट के साथ ठहराया गया. वहां के अपने अनुभव के बारे में मनोज ने बताया, 'पानी की कमी की वजह से मैं झुग्गियों में अक्सर बिना नहाए रह जाता था. लेकिन फाइव स्टार होटल में मैं स्विमिंग पूल के मजे ले रहा था. वहां मेरे आसपास आमिर खान और अनुष्का शर्मा जैसे लोग घूम रहे थे.'

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk