प्रशासन की पहल पर बच्चा लाल भी गुर्गो समेत पकड़े गए

ALLAHABAD: सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से भू माफियाओं के खिलाफ चले अभियान में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को नैनी के भू माफिया और प्रधान पति आशिक बाबा व बच्चा लाल को गिरफ्त में लिया। इनके खिलाफ सरकारी जमीनों पर अनाधिकृत कब्जा, गलत श्रोतों से जानकारी एकत्र कर सरकारी जमीनों का दोहन आदि के आरोप में लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

डीएम ने लिया था संज्ञान

कुछ दिन पहले तहसील दिवस में भू माफिया के खिलाफ डीएम संजय कुमार से शिकायत की गई थी। डीएम ने एसडीएम विनय कुमार के साथ रणनीति बनाते हुए दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई और गुरुवार को इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जिले में भू माफियाओं के खिलाफ इसे अब तक बड़ा कदम माना जा रहा है।

रसूख के बल पर करता था कब्जा

भू माफिया आशिक बाबा पहले से ही कानून विरोधी गतिविधियों में लिप्त बताया जाता है। साहजी पूरा ग्राम में इसके सरकारी जमीनों को हथियाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। इसी तरह रणनीति बनाकर बच्चा लाल को भी गिरफ्तार किया गया है। डीएम संजय कुमार ने कहा कि प्रशासन के राडार पर कई और भूमाफिया हैं। उनके खिलाफ भी जल्द ही कार्रवाई की जानी है।