शिकायत पर हुई छापेमारी

ALLAHABAD: नैनी इलाके में बिना लाइसेंस दवाएं बेची जा रही थीं। लोगों की शिकायत पर ड्रग डिपार्टमेंट ने छापेमारी कर मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मार्निग में की छापेमारी

शनिवार सुबह ड्रग विभाग की टीम ने ओम मेडिकल स्टोर में छापेमारी की। असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर केजी गुप्ता की अगुवाई में ड्रग इंस्पेक्टर्स ने पुलिस के साथ दुकान का निरीक्षण किया। मौके पर ड्रग लाइसेंस नही मिला। दुकान पर पचास हजार रुपए कीमत की एंटी बायटिक, इंजेक्शन समेत सभी प्रकार की दवाएं मौजूद थीं। इनकी बिक्री बेखौफ की जा रही थी। वह पिछले छह माह से स्टोर का संचालन कर रहा था। सभी दवाएं टीम ने जब्त कर ली। इनका सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ लैब भेजा गया है।

नैनी में महेश शर्मा नामक व्यक्ति बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर चला रहा था। पचास हजार की दवाएं जब्त की गई हैं। नैनी थाने में संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर जेल भिजवा दिया गया है।

केजी गुप्ता,

असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर, इलाहाबाद मंडल