बांसफाटक, नगवां-सामने घाट और भोजूबीर में अतिक्रमण दस्ते ने गिराये अवैध निर्माण

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

शहर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को तीन जगहों पर कार्रवाई हुई। बांसफाटक, नगवां चुंगी से सामने घाट और भोजूबीर सब्जी मंडी से नारायणपुर तक। बांसफाटक और नगवां में दल ने समय कम दिया। बांसफाटक में सही जेसीबी नहीं देने के कारण काम रोकना पड़ा जबकि नगवां में जेसीबी एक बार फिर खराब हो गई।

लगा रहा जाम

बांसफाटक में जो जेसीबी दी गई थी उसमें बोर्ड और छज्जा हटाने का इंतजाम नहीं था। इस वजह से यहां सिर्फ चबूतरे और नालियों के ऊपर के कब्जे को हटाया गया। अभियान के दौरान साडि़यों व थोक कपड़ों की दुकानों के साथ ही एक मॉल की तरफ से नाली पर किए गए कब्जे को जेसीबी ने तोड़ा। अभियान के दौरान गाोदौलिया से चौक तक का रास्ता जाम हो गया था। नगवां चुंगी से लेकर सामने घाट तक टीम ने 45 मिनट काम किया ही था कि जेसीबी खराब हो गई। मंगलवार को भी इस क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान जेसीबी खराब हो गई थी और कार्य बीच में ही ठप हो गया था। इलाके में अतिक्रमण हटाने का कार्य काफी धीमी गति से चला। भोजूबीर इलाके में सब्जी मंडी से लेकर नारायणपुर तक दस्ते ने कार्रवाई की। इस दौरान नालियों के ऊपर से लोहे की जाली और पत्थरों को हटाया गया।