-सिटी स्टेशन पर एनईआर टीम ने चलाया कैंपेन

VARANASI

वाराणसी सिटी स्टेशन-औडि़हार रूट पर एनईआर टीम की ओर से 'बस रेड टिकट चेकिंग' कैंपेन चलाया गया। एसीएम एके उपाध्याय के नेतृत्व में बुधवार शाम तक कैंपेन के अन्तर्गत सभी मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेन को टीम ने चेक किया। ताकि बिना टिकट, अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले तथा बिना बुक कराये भारी सामान लेकर कोई यात्री बचकर निकल ना सके। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, मऊ-इलाहाबाद सिटी डेमू, वाराणसी सिटी-गाजीपुर-बलिया डेमू, गाजीपुर-औडि़हार-जौनपुर-वाराणसी डेमू एवं वाराणसी सिटी-भटनी डेमू / पैसेंजर ट्रेन तथा वाराणसी-औडि़हार रूट से गुजरने वाली गोरखपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस, गोन्दिया-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, दादर एक्सप्रेस, कृषक एक्सप्रेस, वाराणसी सिटी-शाहगंज पैसेन्जर, वाराणसी सिटी-छपरा पैसेन्जर, भटनी-मंडुवाडीह पैसेन्जर ट्रेंस में चेकिंग की गयी।

89,ब्ब्भ् रुपये वसूला फाइन

कैंपेन के दौरान क्भ्8 पैसेंजर्स को बिना टिकट व अनियमित टिकट के साथ एवं बिना बुक किये गये सामान के साथ पकड़ा गया। इनसे फाइन के रूप में लगभग 89ब्ब्भ् रुपये वसूला गया। इनमें से भ्0 पैसेंजर्स को फाइन न भरने के कारण रेलवे मजिस्ट्रेट के पास भेजा गया। इस बीच दो पैसेंजर्स को प्लेटफॉर्म पर गंदगी करते हुए भी पकड़ा गया और उनको वार्निग दे कर छोड़ा गया। दूसरी ओर कैंपेन के दौरान स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट लेने के लिए लम्बी कतार देखी गई।