-मोबाइल टॉवरों को एमडीडीए ने दी हिदायत

DEHRADUN: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने सहस्त्रधारा रोड स्थित केवल विला क्षेत्र में मोबाइल टॉवर पर अनाधिकृत तरीके से लगे कई केबल व एंटीना हटाए। एमडीडीए का कहना है कि आम लोगों को किसी प्रकार की जनहानि का नुकसान न हो, इसको देखते हुए प्राधिकरण ने मोबाइल टॉवर पर लगे सयंत्र हटाए।

कई दिनों से आ रही थी शिकायत

पिछले कई समय से एमडीडीए में शिकायत पहुंच रही थी कि सहस्त्रधारा रोड पर बिना अनुमति व नियम कानूनों को ताक पर रखकर मोबाइल टॉवरों पर केबिन व एंटीना लगे हुए हैं। जिससे आम लोगों के जान माल का खतरा बना हुआ है। इसको देखते हुए मंगलवार को प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और मोबाइल टॉवरों पर लगे सयंत्र मोबाइल टॉवरों के तकनीकी कर्मियों की मौजूदगी में म्0 से अधिक केबिल, एंटीना, जनरेटर सेट हटाए गए। इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों ने मोबाइल टॉवरों को यह भी हिदायत दी कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो। इस दौरान एमडीडीए की टीम में एई एसएस रावत, जेई संजीव अग्रवाल, पीएन बहुगुणा के अलावा मोबाइल टावर कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।