- 2 दिन में 60 लोगों से 9 हजार से ज्यादा रुपए का वूसला जुर्माना

DEHRADUN: जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से दून में टोबेको फ्री करने की दिशा में लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले दो दिनों में प्रकोष्ठ की ओर से पुलिस की मदद से तंबाकू का सेवन कर रहे और नियम विरुद्ध बेच रहे 60 लोग पकड़े गये इनसे कुल मिलाकर 9 हजार 166 रुपये जुर्माना वसूला गया।

दुकानों का किया निरीक्षण

ट्यूजडे को विधानसभा के आसपास डिफेन्स कॉलोनी, शिवलोक कॉलोनी के आसपास के सभी पान भंडार और दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान 23 लोग तंबाकू निषेध कानून का उल्लंघन करते पकड़े गये। उनसे 3 हजार 830 रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं, इससे पहले मंडे को घंटाघर के आसपास पल्टन बाजार, इन्द्रा मार्केट, परेड ग्राउंड, डिस्पेंसरी रोड के आसपास सभी पान भंडार और दुकानों का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान किसी भी दुकानदार ने अपनी दुकानों में 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का तम्बाकू उत्पाद बेचना व खरीदना कानूनी अपराध है, का बोर्ड नहीं लगाया था। इसके अलावा कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर स्मोकिंग करते हुए भी पकड़े गये। इस दौरान 37 लोगों से 5,360 रुपये जुर्माना वसूला गया। टीम में एसीएमओ डॉ बीएस जंगपांगी, थानाध्यक्ष ज्योति प्रसाद उनियाल, जिला सलाहकार अर्चना उनियाल, डॉ। अनुराधा, रेखा उनियाल, अनुराग और कई पुलिस कर्मी शामिल थे।