- डिसकने1शन ड्राइव के आकड़े भी खोल रहे हैं केस्को की मनमानी के पोल

- केस्को की मनमानी पर वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रमुख सचिव ने जमकर फटकारा

KANPUR: रेवेन्यू जुटाने के लिए डिफॉल्टर्स के खिलाफ ड्राइव के नाम पर केस्को की टीम मनमानी कर रही है। ड्यू डेट गुजरते ही लोगों के इलेक्ट्रसिटी कनेक्शन पर कैंची चलाने, बिल जमा होने के बावजूद इंडियन ऑयल पनकी का कनेक्शन काटने सहित उनकी अन्य कारगुजारियों की गूंज शासन तक पहुंच गई है। इसको लेकर प्रमुख सचिव ने केस्को ऑफिसर्स की जमकर क्लास लगाई है।

डिफॉल्टर्स पर करोड़ों है बकाया

केस्को की एक रिपोर्ट के मुताबिक 25284 डिफॉल्टर्स पर लगभग 215 करोड़ रुपए बकाया है। इनमें 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक डिफॉल्टर्स की संख्या 4821 है। वहीं एक लाख से अधिक के बकाएदारों की भी संख्या इससे कहीं ज्यादा है। इनकी संख्या 5878 है।

केस्को इम्पलाइज कर रहे मेहरबानी

डिफाल्टर्स से रेवेंयू वसूलने के लिए चल रही ड्राइव में केस्को की टीमें जमकर मनमानी कर रही हैं। केस्को के फीडर्स और कन्ज्यूमर्स की टैगिंग कर रही कम्पनी ने हाल ही में एक रिपोर्ट केस्को को सौंपी है। रिपोर्ट के मुताबिक 37 हजार से अधिक कनेक्शन ऐसे हैं, जिन्होंने महीनों से बिल जमा नहीं किया। लेकिन इनके कनेक्शन नहीं काटे गए। हर महीने इनकी बिलिंग भी हो रही है। इन डिफाल्टर्स के कनेक्शन काटने की बजाए केस्को की टीमें ड्यू डेट बीतते ही लोगों के कनेक्शन पर कैंची चलाने में जुटी है। हद तो तब हो गई, जब ड्यू डेट से पहले ही आईओसी पनकी ने एक लाख से अधिक का बिल जमा कर दिया। बावजूद इसके केस्को की टीम ने उसका कनेक्शन काटकर आईओसी ऑफिसर्स कॉलोनी ही नहीं उसके आउटलेट में भी अंधेरा कर दिया। केस्को की इन मनमानियों की शिकायत लोगों ने यूपीपीसीएल ऑफिसर्स तक से की। इन मनमानियों पर प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने वीडियो कांफ्रेसिंग पर नाराजगी जताई है। ये है डिसकनेक्शन की हकीकत

अधिक रेवन्यू जुटाने के लिए केस्को इन दिनों डिफॉल्टर के डिसकनेक्शन करने में जुटा हुआ है। दिसंबर के शुरूआती 8 दिनों में 1285 कनेक्शन काटे। इन पर 228 लाख रुपए बकाया है। यानि एवरेज एक कनेक्शन 17743 रुपए पर बकाया था.इसी तरह नवंबर में 6496 कनेक्शन काटे। इन पर 1340.95 लाख एरियर था। यानि एवरेज एक कनेक्शन पर 20642 एरियर था। केस्को इम्प्लाइज की ही मानें तो ऐसे कनेक्शन की संख्या हजारों में है जिनका एक महीने का बिल 20 हजार रुपए से अधिक आता है। इसी तरह लाखों कन्ज्यूमर का बिल दो महीने में 20 हजार से अधिक आता है।

''ये सही है कि डिसकनेक्शन ड्राइव को लेकर यूपीपीसीएल तक से शिकायत की गई। सभी ऑफिसर्स को ड्यू डेट बीतने वालों की बजाए डिफॉल्टर्स या कई महीनों से बिल न जमा करने वालों के कनेक्शन ही काटने को कहा गया.''

सन्तोष कुमार तिवारी, चीफ इंजीनियर केस्को

8 दिसंबर तक

डिसकनेक्शन -- 1285

एरियर-- 228 लाख

परहेड एरियर- 17743

नवंबर में

डिसकनेक्शन-- 6496

एरियर - 1340.95 लाख

पर हेड एरियर- 20642

डिवीजन-- जमा नहीं हो रहे बिल

दहेली सुजानपुर- 8165

गोविन्द नगर- 3940

नौबस्ता- 3315

सर्वोदय नगर- 3294

जरीबचौकी- 2108

कल्याणपुर-- 1803

हैरिसगंज-- 1789

बिजलीघर परेड- 1707

आलूमंडी-- 1630

जाजमऊ- 1522

किदवई नगर- 1489

फूलबाग- 1310

विकास नगर- 1307

रतनपुर- 1183

नवाबगंज- 1164

दादा नगर- 1032

गुमटी-- 653

बर्रा विश्व बैंक- 07

टोटल- 37418