-अधिक मूल्य पर नमक बेच रहे दुकानदार को किया गिरफ्तार

-गड़बड़ी फैलाने वालों की तेज हुआ तलाश

VARANASI

नमक की कमी का अफवाह फैलाकर ग्राहकों को ठगने के आरोप में आदमपुर पुलिस ने गोलगड्डा से कमला नामक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ धारा ब्क्7 के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने उसके पास से क्क् पैकेट नमक और पांच हजार नकद बरामद किए। बड़े नोटों का चलन बंद होने के बाद शुक्रवार की देर शाम बड़ी तेजी से अफवाह फैली कि नमक की कमी हो गई है। लिहाजा व्यापारी नमक को ऊंचे दाम पर करीब तीन सौ रुपये किलो बेच रहे हैं। इसी दौरान आदमपुर पुलिस ने गोलगड्डा से एक दुकानदार को काला बाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। कोतवाली पुलिस ने इसी मामले में शुक्रवार को विशेश्वरगंज से अर्दली बाजार के कासिम व रहमान को हिरासत में लिया था।

नहीं है कोई कमी

-पूर्वाचल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी विशेश्वरगंज मंडी से आसपास के जिलों के साथ ही बिहार के अधिकांश हिस्सों में नमक पहुंचता है।

-इन जगहों पर एक महीने में लगभग भ्00 टन नमक की खपत होती है।

- बनारस में नमक के पांच बड़े स्टाकिस्ट हैं। सभी मिलकर महीने भर में दो लाख बोरे नमक मंगाते हैं

- बनारस, मिर्जापुर, भदोही ,चंदौली, सोनभद्र, बलिया, आजमगढ़, गोंडा, जौनपुर, देवरिया, मऊ, गोरखपुर तक विशेश्वरगंज मंडी से नमक जाता है

- बिहार में सासाराम, आरा, बक्सर, भभुआ समेत कई जिलों में यहां से सप्लाई होती है।

-फिलाहल मंडी के पास इतना नमक है कि पूरे पूर्वाचल और बिहार के कुछ जिलों को एक महीने नमक दे सकती है।

-अफवाहों को देखते हुए कई व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर नमक का रेट बोर्ड पर लिखकर टांग दिया है।

रहें जरा संभलकर

-संकट के इस दौर में मुनाफाखोरों की नजर आपकी जेब में मौजूद रुपयों पर है।

-उसे हासिल करने के लिए तरह-तरह की अफवाह फैला सकते हैं।

-रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की कमी का हल्ला मचाएंगे।

-दाल, चावल, चीनी, नमक समेत खाने-पीने की चीजों की कमी या रेट बढ़ने की अफवाह फैलाएंगे।

-बनारस के सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की मानें तो इस वक्त किसी चीज की कमी शहर में नहीं है।

-किसी सामान का रेट भी हाल-फिलहाल बढ़ने वाला नहीं है।

-किसी तरह की अफवाह को नजरअंदाज करें।

-अफवाहों के फेर में अपने रुपयों को जरूरत से अधिक सामान खरीदने के लिए यूज ना करें।

जिले में नमक की कोई कमी नहीं है। डीएम के निर्देश इस पर बराबर नजर रखी जा रही है। अफवाहों से पूरी तरह सावधान रहें। खाद्य सामग्री की कोई कमी नहीं है। जानबूझकर किसी ने कोई सामान का डंप किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अशोक सिंह यादव

जिला पूर्ति अधिकारी