192 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड

जिला परिवहन कार्यालय के आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि ड्रंक एंड ड्राईव के शौकीन ही सबसे ज्यादा हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं। पिछले 6 महीनों में ड्रंक एंड ड्राइव से जुड़े मामलों में 192 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए जा चुके हैं। इतना ही नहीं, इस साल जनवरी से अब तक कुल 7000 लोगों के नशे सेवन की मशीन से जांच की गई, जिसमें 17 के लाइसेंस कैंसिल किए गए.19-25 उम्र के युवा हैं ज्यादा

आंकडों की मानें तो कुल 192 सस्पेंड लाइसेंस में से 150 लाइसेंस 19 से 25 साल के बीच के युवाओं के हैं जिनके ड्रंक एंड ड्राइव में वाहन चलाने की वजह से ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। ये आंकड़े काफी चौंकाने वाले और चिंताजनक भी है। रांची में अगर सड़क हादसों पर गौर फरमाएं तो ज्यादातर हादसों में मरने वाले युवा चेहरे ही हैं।

ड्रंक एंड ड्राइव को ले स्पेशल अवेयरनेस कैंपेन

जिला परिवहन पदाधिकारी नागेन्द्र पासवान ने बताया कि युवाओं को अपने जीवन के महत्व को समझना चाहिए। नशे में गाड़ी ड्राइव करना कानूनन अपराध है। 23 अप्रैल से शुरू होने वाले रोड एंड सेफ्टी वीक में ड्रंक एंड ड्राइव करे लेकर विशेष तौर पर अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाएगा।