- खेमनीचक हादसे में जांच रिपोर्ट आना है बाकी

- कई इलाकों में अभी भी अधूरा है मेनटेनेंस वर्क

PATNA : खेमनीचक हादसे के कारणों का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन जब पेसू के पीआरओ हरेराम पांडेय से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच में जो दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के विभिन्न पहलूओं पर जांच की जा रही है। खेमनीचक के लोगों में अब भी गुस्सा है। घटना के वक्त मौजूद प्रत्यक्षदर्शी सुरेंद्र कुमार ने पहले ही बताया था कि अगर बिजली विभाग सतर्क रहता तो ऐसी घटना नहीं होती। करेंट लगने के बाद भी लाइन नहीं काटा गया। वहीं इस इलाके में कई जगह तार लटके हैं और एरियर ब्रंाच केबल पॉलीकैब कंपनी की ओर से बदला जाना था, पर सारा काम आज भी अधूरा ही है।

कई इलाकों का हाल बेहाल

कंकड़बाग डिवीजन के अंतर्गत आने वाले विभिन्न इलाकों का हाल आज भी बेहाल है। अशोक नगर, पोस्टल पार्क, संजय नगर, पृथ्वीपुर, खास महल और राम नगर रोड सहित विभिन्न इलाके आज भी भय पैदा करते हैं। इन इलाकों में कई जगह काफी कम उचाई पर ट्रांसफॉर्मर लगा है।

नहीं बदला गया जर्जर तार

पोस्टल पार्क समेत विभिन्न इलाकों में जर्जर तार नहीं बदला गया है। जानकारी हो कि बीते साल इसी इलाके से कई बाद तार टूटकर गिरने से हादसा हो चुका है। फिर भी जर्जर वायर को चेंज नहीं किया जाता।