-जमकर की शहर और शहर के लोगों की तारीफ

JAMSHEDPUR: जमशेदपुर में फिल्म कानू की शूटिंग के लिए आये फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने मंगलवार की दोपहर पत्रकारों से बात करने के दौरान शहर की सादगी और यहंा रहने वाले लोगों के जिंदा दिल्ली की जमकर तारिफ की। उन्होंने शहर की खूबसूरती और साफ-सफाई की भी काफी प्रशंसा की। फिल्म कानू में बंगाली कोच की भूमिका निभा रहे अभिनेता अनुपम खेर की मंगलवार को कीनन स्टेडियम में शूटिंग थी। आसमान में बादल छाये रहने के कारण वे शूट पर पहुंचे मगर फिल्म की शूटिंग नहीं हो पायी। हालांकि फिल्म के डायरेक्टर ने मौके पर फिल्म के दौरान यूज होने वाले स्टील वीडीयो की शूटिंग अनुपम के साथ की। जब अनुपम खेर से पूछा गया कि क्या उनका राजनीति में आने का कोई इरादा हैं, तो उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीति में किसी प्रकार की दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कभी राजनीति में आना हुआ तो वे सीधे इसमें आएंगे न कि लोगों को नहीं ओर से इसकी जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि वे पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रशंसक हैं। उनके काम करने की लगन से वे काफी प्रभावित हैं।

बारिश ने डाला खलल

अनुपम खेर फिल्म कानू की शूटिंग के लिए सोमवार की रात को ही शहर पहुंच गए थे, तो मंगलवार को कीनन स्टेडियम भी पहुंचे। सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन बारिश होने से शूटिंग नहीं हो सकी। फुटबॉल पर केंद्रित फिल्म चाईबासा के मूल निवासी प्रभात भट्टाचार्य बना रहे हैं। फिल्म में प्रभात मुख्य किरदार कानू की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अनुपम खेर कोच के रूप में दूसरी बड़ी भूमिका में होंगे। आज की शूटिंग में खेर के अलावा चरित्र अभिनेता गोविंद नामदेव भी शामिल हुए। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक अनुपम खेर ख्ख् जनवरी तक शहर में रहेंगे।