जुनून
1978 में आयी शशि कपूर की फिल्म जुनून हिंदी भाषा की बेहतर फिल्मों में एक है. इस फिल्म का प्रोड्यूशन शशि कपूर और डायरेक्शन श्याम बेनेगल ने किया है. यह फिल्म अंग्रेजी के लेखक रस्किन बॉंन्ड के फिक्शन नॉवेल A Flight of Pigeons पर बेस्ड है. जिससे इसकी कहानी के 1957 में भारतीय विद्रोह के इर्द गिर्द घूमती है. मजबूत कहानी, उम्दा दृश्यों की वजह से उनकी इस फिल्म को नेशनल अवार्ड मिला है. सबसे खास बात यह है कि हालांकि यह उनके बैनर की पहली फिल्म थी. इतना ही नहीं  जुनून में उन्होंने अभिनय भी किया था. इस फिल्म से शशि कपूर ने बॉलीवुड में धमाका सा मचा दिया था.

‘न्यू दिल्ली टाइम्स’
1986 में आयी फिल्म ‘न्यू दिल्ली टाइम्स’ शशिकपूर और शर्मिला टैगोर की भूमिका वाली फिल्म हिट रही.शशि कपूर के करियर तथा अभिनय की उम्दा फिल्म है न्यू देहली टाइम्स. इस फिल्म को रोमेश शर्मा ने निर्देशित किया था. यह राजनीतिक दुश्चक्र की फिल्म है. इसेमें इस चीज को गंभीरता से उठाया गया है कि कैसे अखबार का मालिक अपने स्वार्थ के लिए सम्पादक को बलि का बकरा बनाता है. जिसमें शशि कपूर को बांबे जर्नलिस्ट एसोसिएशन अवार्ड के साथ ही प्रदर्शित फिल्म ‘न्यू दिल्ली टाइम्स’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है.

इन कस्टडी मुहाफिज
इसके बाद उनकी मुख्य भूमिका वाली फिल्म इन कस्टडी मुहाफिज1993 आयी. इस फिल्म में शशि कपूर के साथ शाबाना आजमी, ओम पुरी, परीक्षित साहनी, नीना गुप्ता, सुषमा सेठ जैसे कलाकारों ने भी काम किया है. इस फिल्म में ओमपुरी के प्रोफेसर के रूप में नजर आये. वह सिर्फ उर्दू को प्यार करता है. ऐसे में ओमपुरी एक दिन उर्दू के फेमस कवि नूर (शशि कपूर) का इंटरव्यू लेता है. फिल्म में नूर को आधुनिकता और पारंपिकता दोनों को जोड़ते दिखाया गया है. बेहतरीन अभिनय के लिये शशि की इस फिल्म को भी नेशनल अवॉर्ड मिला.

बाल कलाकार शशि
शशि कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर और भाई राजकपूर और शम्मी कपूर फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता थे. बावूजूद इसके शशि कपूर अपनी संघर्ष व अपनी मेहनत से अभिनेता बने. शशि कपूर ने 1944 में शशि ने अपना कॅरियर पिताजी के पृथ्वी थिएटर के नाटक शकुंतला से आरम्भ किया था. शशि कपूर ने अपने सिने कॅरियर की शुरुआत बतौर एक बाल कलाकार के रूप में की. चालीस के दशक में उन्होने कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया. जिसमें फिल्म आग और आवारा हिट हुयी. 1948 में प्रदर्शित फिल्म 'आग' और 1951 में प्रदर्शित फिल्म 'आवारा' में उन्होंने उन्होंने अभिनेता राजकपूर के बचपन की भूमिका निभाई. इतना ही नहीं उन्होंने अंग्रेजी बाला जेनिफर केण्डल से बीस साल की उम्र में शादी की थी.

 

जुनून
1978 में आयी शशि कपूर की फिल्म जुनून हिंदी भाषा की बेहतर फिल्मों में एक है. इस फिल्म का प्रोड्यूशन शशि कपूर और डायरेक्शन श्याम बेनेगल ने किया है. यह फिल्म अंग्रेजी के लेखक रस्किन बॉंन्ड के फिक्शन नॉवेल A Flight of Pigeons पर बेस्ड है. जिससे इसकी कहानी के 1957 में भारतीय विद्रोह के इर्द गिर्द घूमती है. मजबूत कहानी, उम्दा दृश्यों की वजह से उनकी इस फिल्म को नेशनल अवार्ड मिला है. सबसे खास बात यह है कि हालांकि यह उनके बैनर की पहली फिल्म थी. इतना ही नहीं  जुनून में उन्होंने अभिनय भी किया था. इस फिल्म से शशि कपूर ने बॉलीवुड में धमाका सा मचा दिया था.


‘न्यू दिल्ली टाइम्स’
1986 में आयी फिल्म ‘न्यू दिल्ली टाइम्स’ शशिकपूर और शर्मिला टैगोर की भूमिका वाली फिल्म हिट रही.शशि कपूर के करियर तथा अभिनय की उम्दा फिल्म है न्यू देहली टाइम्स. इस फिल्म को रोमेश शर्मा ने निर्देशित किया था. यह राजनीतिक दुश्चक्र की फिल्म है. इसेमें इस चीज को गंभीरता से उठाया गया है कि कैसे अखबार का मालिक अपने स्वार्थ के लिए सम्पादक को बलि का बकरा बनाता है. जिसमें शशि कपूर को बांबे जर्नलिस्ट एसोसिएशन अवार्ड के साथ ही प्रदर्शित फिल्म ‘न्यू दिल्ली टाइम्स’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है.


इन कस्टडी मुहाफिज

इसके बाद उनकी मुख्य भूमिका वाली फिल्म इन कस्टडी मुहाफिज1993 आयी. इस फिल्म में शशि कपूर के साथ शाबाना आजमी, ओम पुरी, परीक्षित साहनी, नीना गुप्ता, सुषमा सेठ जैसे कलाकारों ने भी काम किया है. इस फिल्म में ओमपुरी के प्रोफेसर के रूप में नजर आये. वह सिर्फ उर्दू को प्यार करता है. ऐसे में ओमपुरी एक दिन उर्दू के फेमस कवि नूर (शशि कपूर) का इंटरव्यू लेता है. फिल्म में नूर को आधुनिकता और पारंपिकता दोनों को जोड़ते दिखाया गया है. बेहतरीन अभिनय के लिये शशि की इस फिल्म को भी नेशनल अवॉर्ड मिला.


बाल कलाकार शशि
शशि कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर और भाई राजकपूर और शम्मी कपूर फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता थे. बावूजूद इसके शशि कपूर अपनी संघर्ष व अपनी मेहनत से अभिनेता बने. शशि कपूर ने 1944 में शशि ने अपना कॅरियर पिताजी के पृथ्वी थिएटर के नाटक शकुंतला से आरम्भ किया था. शशि कपूर ने अपने सिने कॅरियर की शुरुआत बतौर एक बाल कलाकार के रूप में की. चालीस के दशक में उन्होने कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया. जिसमें फिल्म आग और आवारा हिट हुयी. 1948 में प्रदर्शित फिल्म 'आग' और 1951 में प्रदर्शित फिल्म 'आवारा' में उन्होंने उन्होंने अभिनेता राजकपूर के बचपन की भूमिका निभाई. इतना ही नहीं उन्होंने अंग्रेजी बाला जेनिफर केण्डल से बीस साल की उम्र में शादी की.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk