- राज्य स्थापना दिवस की पूर्व बेला पर आयोजित हुए कार्यक्रम

- अभिनेता टॉम आल्टर बतौर चीफ गेस्ट रहे उपस्थित

MUSSOORIE: राजकीय इंटर कॉलेज में सैटरडे को राज्य स्थापना दिवस की पूर्व बेला पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बॉलीवुड अभिनेता टॉम आल्टर ने जमकर तांदी नृत्य किया। कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने ढोल दमाऊ, रणसिंघा की धुन पर जोरदार रासौ, तांदी, धुमसू और झेंता नृत्य का प्रदर्शन किया जिसको देखकर अभिनेता टॉम ऑल्टर अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए।

मैं भी हूं उत्तराखंडी

कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट उपस्थित अभिनेता टॉम आल्टर ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि अपने परिजनों की अपेक्षाओं पर हमेशा खरा उतरने की पूरी कोशिश करें, आपकी शिक्षा के लिए अभिभावक जी-तोड़ मेहनत करते हैं। कहा कि पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियां आपके सर्वागीण विकास में बहुत सहायक सिद्ध होती हैं जिनमें खेल गतिविधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर भाग लें तभी संस्कृति जिंदा रहेगी। उन्होंने कहा कि मैं भी उत्तराखण्डी हूंं और मुझे भी इससे उतना ही प्यार है जितना आपको। कार्यक्रम में प्रभारी प्रिंसिपल राजेश ममगाई, प्रवक्ता डा। सुनीता राणा, खेल प्रशिक्षक रूपचंद, निशा सेमवाल, प्रीति पांडे, सोमकुमार, कोमल, भगवान सिंह नकोटी, गोव‌र्द्धन त्रिपाठी, प्रीतम सिंह रांगड़, जयपाल राणा, अर्जुनसिंह सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

फोटो- 7 एमएसआरपी-ख् व फ्। छात्रों के साथ नृत्य करते अभिनेता टॉम आल्टर।