राष्ट्रीय पुरस्कार पाने की ख्वाहिश 
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा फिल्म हैदर को पांच नेशनल अवॉर्ड मिलने से फूली नहीं समा रही हैं. श्रद्धा कपूर का कहना है कि इतने नेशनल अवॉर्ड मिलना कोई छोटी बात नहीं है. इसी के साथ वह कहती है कि मेरी भी एक ख्वाहिश है कि मुझे भी बेस्ट एक्ट्रेस के लिये नेशनल अवॉर्ड मिले. मुझे उस दिन का इंतजार है जब नेशनल अवॉर्ड के लिये मेरा नाम लिया जायेगा. श्रद्धा कपूर का मानना है कि बॉलीवुड के हर कलाकार को एक न एक दिन अपने काम के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पाने की ख्वाहिश जरूर होती है. हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह अपनी लाइफ में एक बार नेशनल अवॉर्ड जरूर हासिल करे.

अहम जगह हासिल कर चुकी
इस साल फिल्म 'हैदर' को पांच श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल हुआ है. जिसमें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल एवार्ड फिल्म 'क्वीन' के लिए कंगना रनौत के खाते में गया. इसके अलावा फ़िल्म 'हैदर' को सर्वश्रेष्ठ संगीत और इस फ़िल्म के लिए ही विशाल भारद्वाज को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार चुना गया. इसी फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफ़ी और सर्वश्रेष्ठ डॉयलॉग के लिए भी चुना गया. 'हैदर' के ही 'बिस्मिल' गीत के लिए सुखविंदर सिहं को सर्वश्रेष्ठ गायक चुना गया. इतना ही नहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए कन्नड़ अभिनेता विजय को फ़िल्म 'नानु अवनालु अवालु' के लिए मिला है. गौरतलब है कि श्रद्धा ने फिल्म 'आशिकी 2' , 'एक विलेन' और 'हैदर' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में एक अहम जगह हासिल कर चुकी हैं. वहीं उनकी आने वाली फिल्म एबीसीडी 2 की शूटिंग भी खत्म हो चुकी है.

 

राष्ट्रीय पुरस्कार की ख्वाहिश 
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा फिल्म हैदर को पांच नेशनल अवॉर्ड मिलने से फूली नहीं समा रही हैं. श्रद्धा कपूर का कहना है कि इतने नेशनल अवॉर्ड मिलना कोई छोटी बात नहीं है. इसी के साथ वह कहती है कि मेरी भी एक ख्वाहिश है कि मुझे भी बेस्ट एक्ट्रेस के लिये नेशनल अवॉर्ड मिले. मुझे उस दिन का इंतजार है जब नेशनल अवॉर्ड के लिये मेरा नाम लिया जायेगा. श्रद्धा कपूर का मानना है कि बॉलीवुड के हर कलाकार को एक न एक दिन अपने काम के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पाने की ख्वाहिश जरूर होती है. हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह अपनी लाइफ में एक बार नेशनल अवॉर्ड जरूर हासिल करे.

 

अहम जगह हासिल कर चुकी
इस साल फिल्म 'हैदर' को पांच श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल हुआ है. जिसमें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल एवार्ड फिल्म 'क्वीन' के लिए कंगना रनौत के खाते में गया. इसके अलावा फ़िल्म 'हैदर' को सर्वश्रेष्ठ संगीत और इस फ़िल्म के लिए ही विशाल भारद्वाज को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार चुना गया. इसी फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफ़ी और सर्वश्रेष्ठ डॉयलॉग के लिए भी चुना गया. 'हैदर' के ही 'बिस्मिल' गीत के लिए सुखविंदर सिहं को सर्वश्रेष्ठ गायक चुना गया. इतना ही नहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए कन्नड़ अभिनेता विजय को फ़िल्म 'नानु अवनालु अवालु' के लिए मिला है. गौरतलब है कि श्रद्धा ने फिल्म 'आशिकी 2' , 'एक विलेन' और 'हैदर' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में एक अहम जगह हासिल कर चुकी हैं. वहीं उनकी आने वाली फिल्म एबीसीडी 2 की शूटिंग भी खत्म हो चुकी है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk