जस्टिस वीके चतुर्वेदी व शिशिर कुमार ने राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन

कार्यक्रम के दौरान पत्रिका का विमोचन, प्रयासों की हुई सराहना

ALLAHABAD: एक्यूप्रेशर संस्थान के 18वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन बुधवार को जस्टिस वीके चतुर्वेदी और जस्टिस शिशिर कुमार ने किया। राजर्षि टण्डन सभागार में आयोजित सम्मेलन में देश विदेश से आए 600 प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष माता प्रसाद खेमका ने सभी प्रतिभागियों को जनसेवा के प्रति संकल्पित कराया। राष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य समन्वयक केसी गोयल ने संस्थान द्वारा चलाये जा रहे जन सेवा के कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया। संस्थान द्वारा प्रकाशित शोध पत्रिका (एक्यूप्रेशर/एक्यूपंचर सरस्वती) के राष्ट्रीय सम्मेलन विशेषांक का विमोचन मौके पर हुआ। एमएलएन मेडिकल कालेज के रिटायर्ड प्रो। जीसी अग्रवाल एवं प्रो। अर्चना दुबे द्वारा लिखित पुस्तक बेसिक्स ऑफ ह्यूमन 'बाडी' का विमोचन भी किया गया। इसके साथ ही मधुमेह पर आधारित आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर की पुस्तक का विमोचन भी हुआ। जस्टिस शिशिर कुमार ने कहा कि इस विधा का भविष्य नि:सन्देह उज्जवल है। जस्टिस वीके चतुर्वेदी संस्थान एवं एक्यूप्रेशर विधा से अपने अनुभवों के बारे में चर्चा की। इस दौरान एक्यूप्रेशर पर आधारित उपचार के शोध भी पढ़े गए। संचालन एके द्विवेदी ने किया। उन्होंने बताया कि 11 दिसम्बर को सरस्वती आश्रम छतनाग में आयोजित होने वाले एक्यूप्रेशर दिवस समारोह में विशेषज्ञों को सम्मानित किया जाएगा।