अपर मु2य सचिव माध्यमिक शिक्षा ने अब अपने हाथ में ली कमान

प्रगति की पल-पल मॉनिटरिंग शुरू, तैयारी को लेकर स2त हुआ रु2ा

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए अ5ाी तक केन्द्र फाइनल नहीं हो सके हैं। लापरवाही को दे2ाते हुए अपर मु2य सचिव माध्यमिक शिक्षा ने अब परीक्षा केंद्रों की सूची को फाइनल करने की कमान अपने हाथ ले ली है। परीक्षा केंद्र फाइनल न कर पाने वाले जिलों के डीआईओएस को उन्होंने चेतावनी 5ाी दी है। इन जिलों में परीक्षा केंद्र निर्धारण की मॉनीटरिंग उन्होंने 2ाुद शुरू कर दी है। सूबे में अ5ाी तक कुल 73 जिलों के ही सेंटर फाइनल हो सके हैं। दो जनपदों के परीक्षा केन्द्रों को फाइनल किया जाना शेष है।

कॉपियां 5ोजने का काम शुरू

जिन जनपदों में परीक्षा केंद्रों की सूची फाइनल हो चुकी है, वहां बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं को 5ोजने का काम शुरू कर दिया है। परीक्षा के इंतजाम को लेकर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद नीना श्रीवास्तव के रु2ा काफी स2त हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि जिन जिलों में उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच गई है। वहां अब प्रश्न पत्र 5ोजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ ही जिन पचास जिलों में कोडिंग कॉपियां 5ोजी जानी हैं, वहां पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जल्द ही बचे हुए दो जिलों के परीक्षा केंद्रों की सूची फाइनल कर दी जाएगी।