- शामली में एडीएम वित्त एवं राजस्व रहते हुए नीलाम कर दी थीं शत्रु संपत्तियां

-लंबे समय से चल रही थी जांच, आरोप की पुष्टि के बाद की कार्रवाई

मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टअधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई के अभियान के तहत सोमवार को मेरठ के अपर आयुक्त रणधीर सिंह दूहन को बर्खास्त कर दिया । शामली में एडीएम वित्त एवं राजस्व के पद पर रहते हुए दूहन ने प्रतिबंधित शत्रु संपत्तियों को नीलाम कर दिया था। जांच में आरोप की पुष्टि के बाद कार्रवाई को अमल में लाया गया।

नीलाम कर दी थी शत्रु संपत्ति

मेरठ मंडल में अपर आयुक्त के पद पर तैनात रणधीर सिंह दूहन ने सहारनपुर मंडल के शामली जनपद में एडीएम वित्त एवं राजस्व रहते शत्रु सम्पत्ति की करीब 27 एकड़ जमीन बगैर किसी अधिकार के, नियमों को धता बताते हुए नीलाम कर दी। जबकि शत्रु सम्पत्ति नीलाम करने पर साल 2006 से ही रोक लगी है। दूहन ने यह काम 2012-13 में किया। शिकायत होने पर सहारनपुर के तत्कालीन कमिश्नर तनवीर जफर अली ने इस मामले की जांच की और उन पर आरोप प्रमाणित हुए। कार्रवाई की संस्तुति के साथ रिपोर्ट सरकार को भेजी गई और सीएम ने उन्हें बर्खास्त करने का निर्णय ले लिया। दूहन 1991 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। वे पिछली 2 साल से मेरठ मंडल में बतौर अपर आयुक्त तैनात हैं और कमिश्नर के निर्देशन में मंडल के प्रशासनिक और न्यायिक कार्य देख रहे थे। एक अन्य अधिकारी गौतमबुद्धनगर में एडीएम वित्त एवं राजस्व घनश्याम सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। उन्हें निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई बैठा दी गई है।