अब खुलकर करें बात
हमारे समाज में पीरियड्स को लेकर काफी बातें होती हैं। लेकिन ये सब बातें अगर खुलकर की जाएं तो काफी कुछ गलतफहमियां दूर की जा सकती हैं। पीरियड्स को लेकर अभी भी खुलकर बात नहीं होती हैं। खासतौर पर लड़कियां इस बारे में बात करते समय काफी असहज महसूस करती हैं। ऐसे में झारखंड की एक लड़की ने आगे आकर अपनी इस मासिक समस्या को सबके सामने रखा। साथ ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया जहां लड़कियां बेझिझक इस बात को शेयर कर सकती हैं। अदिति गुप्ता ने इसके लिए मेन्सट्रूपीडिया की शुरुआत की है।

यह है 'पीरियड गर्ल',जिसने बनाया मेन्सट्रूपीडिया
पीरियड्स की समस्या का समाधान
मेन्सट्रूपीडिया वेबसाइट को अक्टूबर 2012 में लॉन्च किया गया था। इसके जरिए अदिति ने महिलाओं एवं युवतियों को मासिक धर्म के समय अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने के अनोखे तरीके बताए हैं। इसके साथ ही इस वेबसाइट पर महिलाएं मासिक धर्म से जुड़े कई सवाल भी कर सकती हैं। साथ ही इसमें एक अलग मेन्सट्रूपीडिया ब्लॉग भी है जिसपर कोई भी महिला मासिक धर्म से जुड़ी अपनी कहानियां एवं अनुभव शेयर कर सकती हैं।

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk