प्रेमी जोड़ों को नहीं किया जाए परेशान

उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा युवा जोडों के उत्पीडन के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को स्पष्ट निर्देश दिए कि अनावश्यक उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। योगी ने प्रमुख सचिव (गृह) से कहा कि वह एंटी रोमियो स्क्वॉयड के लिए स्पष्ट गाइड लाइन तैयार करें। ‘‘यदि कोई युवक और युवती आपसी सहमति से कहीं बैठे हैं या कहीं जा रहे हैं, तो उन पर कार्रवाई कतई न की जाए।’’ टीवी और सोशल मीडिया पर लड़के और लडकियों को पुलिसकर्मियों द्वारा तंग करने को लेकर कुछ आलोचनाएं हुई हैं।

सीएम बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर आदित्यनाथ योगी आज पहली बार अपनी कर्मभूमि गोरखपुर आएंगे। आज उनका यहां पर भव्य स्वागत करने को समूचे पूर्वांचल के भाजपा और विभिन्न संगठनों से जुड़े नेताओं में होड़ लगी है। एयरपोर्ट से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक जिन रास्तों से योगी का काफिला गुजरेगा वहां से अतिक्रमण हटा लिया गया है। सड़कों के किनारे स्वागत के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी 25 एवं 26 मार्च को मंदिर में रहेंगे।

यह है पूरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री कार्यालय से भेजे गए कार्यक्रम के मुताबिक आदित्यनाथ योगी 25 मार्च को सायं 4.40 बजे राजकीय विमान से गोरखपुर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीधे महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में जाएंगे, जहां उनका अभिनंदन किया जाएगा। इस कॉलेज के प्रबंधक योगी ही हैं। फिर वह गोरखनाथ मंदिर जाएंगे।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk