-आदिवासी बच्चों को दी जाएगी सभी विषयों पर मुफ्त शिक्षा-आदिवासी युवा महोत्सव के समापन के अवसर पर की गयी घोषणा

CHAIBASA : हो भाषा को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी हो समाज युवा महासभा पश्चिम सिंहभूम में विद्यालय खोलेगा। यह घोषणा रविवार को आदिवासी युवा महोत्सव के दौरान सर्वसम्मति से युवा महासभा के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए भूषण पाट ¨पगुवा ने की। भूषण ने कहा कि समाज के लोगों ने फिर से एक जिम्मेदारी दी है। उसे हमें च्च्छे से निभाना है। हमारा समाज एकजुट रहेगा तो हमें कोई नहीं ठग सकता है। भूषण ने कहा कि युवा महासभा का अलगा लक्ष्य हो भाषा की शिक्षा को बढ़ाना है। इसके लिए हो महासभा जिले में हो विद्यालय की स्थापना करेगा। इस विद्यालय में आदिवासी च्च्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जायेगी। आदिवासी समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए चाईबासा व चक्रधरपुर, चाईबासा व हाता व चाईबासा व तांतनगर के बीच जमीन का चयन किया जा रहा है। जमीन का चयन होते ही जमीन मालिक से दान में या जो व्यवस्था होगी उससे जमीन लेकर जल्द ही विद्यालय का निर्माण शुरु कर दिया जायेगा।

अवगत कराया गया

समारोह के समापन से पूर्व आदिवासी प्राचीन संस्कृति से जुड़ी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नगद पुस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं वर्ष ख्0क्ख् से ख्0क्भ् के कार्यकाल की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया गया। इसके बाद हो भाषा को बचाने व धर्मातंरण को रोकने पर चर्चा करते हुए बागुन जारीका ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें एकजुट हो कर राज्य में हो भाषा की पढ़ाई विद्यालय स्तर में वृहत स्तर पर शुरु करने का प्रयास करना चाहिए। आदिवासी युवा महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष भुषण पाट ¨पगुवा को पुन: सत्र ख्0क्भ्-क्7 के लिए अध्यक्ष सर्व सम्मति से चुना गया। इस मौके पर बागुन जारिका, बागुन जामुदा, र¨वद्र नाथ जारिका, रूप हेस्सा सतीश ¨पगुवा, दामोदार ¨सकु, तिरिल तिरिया, मुकेश बिरूवा, साधना बड़ाइक, इपिल सामड, कश्मीर सिंह सिरका, सोमा कोड़ा, भूषण लागूरी, रोयाराम लागुरी, सुरेश सामड, सतीश सामड, उदय चंद्र बोदरा आदि मौजूद थे।