- अपनी बेटी का बीएससी बायो में एडमिशन कराने के लिए पहुंचे थे एडीएम सिटी

- यूनिवर्सिटी पर लगाया एडमिशन में ओरिजिनल मार्कशीट लगाने का आरोप

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू में चल रहे यूजी की एडमिशन प्रक्रिया पर एडीएम सिटी बीएन सिंह ने सवाल उठाया है। एडीएम सिटी की माने तो बीएससी एडमिशन में काउंसिलिंग कमेटी के मेंबर्स कैंडिडेट्स का ओरिजनल मार्कशीट जमा करा रहे हैं। जबकि यह नियमानुसार गलत है। वहीं काउंसिंलिंग कमेटी के मेंबर्स की माने तो किसी भी कैंडिडेट्स की ओरिजनल मार्कशीट नहीं जमा कराई जा रही है। दरअसल, एडीएम सिटी बीएन सिंह अपनी बेटी का एडमिशन बीएससी बायो में कराने के लिए वेंस्डे को दीक्षा भवन आए थे। जहां उनकी मुलाकात काउंसिलिंग कमेटी के मेंबर्स से हुई। एडीएम सिटी की माने तो उनसे ओरिजनल मार्कशीट जमा कराए जाने की बात कही गई। इस पर वह तैयार नहीं हुए। इस बात को लेकर काफी देर तक बहस भी हुई। वहीं काउंसिलिंग कमेटी के मेंबर प्रो। पीएन पांडेय की माने तो एडीएम सिटी आए थे जरूर, लेकिन विथ आउट कैंडिडेट। यूनिवर्सिटी के नियमानुसार, किसी भी बच्चे के एडमिशन के लिए कैंडिडेट का आना जरूरी है। वह भी ओरिजनल डाक्यूमेंट्स के साथ। ताकि उसके डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन कर उसकी सीट एलॉट कर दी जाए, लेकिन एडीएम सिटी के साथ न तो कैंडिडेट आया था और ना ही कैंडिडेट्स का कोई डाक्यूमेंट्स था। अब ऐसे में एडमिशन कहां से लिया जा सकता है।